इंदौर। मध्य प्रदेश का इंदौर शहर पिछले सात सालों से देश में यूं ही स्वच्छता में नंबर-1 नहीं है। इसके लिए सरकार और प्रशासन के साथ-साथ, शहर के लोग अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझते हैं और उसे निभाते भी हैं। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर इंदौर नगर निगम ने शहरवासियों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया। आज सुबह से इंदौर में स्वच्छता को लेकर लोगों के बीच अद्भुत उत्साह देखने को मिला। सेल्फी विद शौचालय के इस मुहिम में कुछ ही घंटे के भीतर ही 30 हजार लोगों ने सेल्फी अपलोड की।
तीन घंटे में 30 हजार सेल्फी अपलोड
सुबह 5:30 बजे से 11 बजे के बीच शहरवासियों ने 30 हजार से अधिक सेल्फियां सार्वजनिक शौचालयों के साथ खींचकर ऑनलाइन अपलोड की। इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने होटल मेरिएट के पास स्थित पब्लिक टॉयलेट पर अपनी सेल्फी लेकर इस अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला, निगम आयुक्त शिवम वर्मा और अन्य लोग भी मौजूद रहे। बता दें, रात 8 बजे तक एक लाख सेल्फी ऑनलाइन अपलोड करने का टारगेट तय किया गया है। आमजन से लेकर नेताओं तक इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दर्ज करा रहे हैं।
पब्लिक टॉयलेट में दी जा रही हैं बेहतरीन सुविधाएं
महापौर ने बताया कि नगर निगम की टीम सुबह 4 बजे से सड़क पर निकलकर यह सुनिश्चित कर रही है कि सभी सार्वजनिक शौचालय समय पर खुलें और उनकी सफाई ठीक से हो। सभी पब्लिक टॉयलेट में तीन डस्टबिन लगाए गए हैं ताकि कचरे को ठीक से इकट्ठा किया जा सके।
देखें वीडियो...
700 दीपकों से जगमगाएंगे सार्वजनिक शौचालय
शहर के सभी 700 सार्वजनिक शौचालयों को सजाया गया है और आज शाम सभी में दीपक जलाए जाएंगे। निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि यह पहल न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए है, बल्कि ऐसा करने के पीछे की वजह ये है कि लोग स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझ सके। लोगों में सार्वजनिक संपत्तियों के संरक्षण का भाव भी पैदा हो।
इंदौर की स्वच्छता में एक और मील का पत्थर
देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब प्राप्त कर चुके इंदौर ने विश्व शौचालय दिवस के इस आयोजन से स्वच्छता और जागरूकता के क्षेत्र में एक और नई मिसाल कायम की है। कार्यक्रम के दौरान शहर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, ‘इंदौर के पब्लिक टॉयलेट साफ है, जो सुविधा हम अपने शहरवासियों को देना चाहते थे, वो उन्हें मिल रही है।’
ये भी पढ़ें- Bhopal News : चोरी का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार, 5 लाख के गहने और नकदी बरामद