ईद पर धमाल मचाने को तैयार है 'सिकंदर', एडवांस बुकिंग में दिखा जबरदस्त क्रेज, पहले ही दिन 6 करोड़ पार
Publish Date: 26 Mar 2025, 12:57 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'सिकंदर' इस ईद पर थिएटर में रिलीज होने जा रही है। रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिला। 25 मार्च से शुरू हुई एडवांस बुकिंग में फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले ही दिन 'सिकंदर' ने एडवांस बुकिंग में 1.92 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। वहीं, ब्लैक सीट्स समेत फिल्म का कुल कलेक्शन 6.15 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। भारत में अब तक 67,293 टिकट बिक चुके हैं, जो फिल्म की मजबूत ओपनिंग की ओर इशारा कर रहे हैं।
देशभर में एडवांस बुकिंग जारी
फिल्म को देशभर में दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। महाराष्ट्र से 1.24 करोड़, दिल्ली से 1.11 करोड़, राजस्थान से 51.08 लाख, गुजरात से 49.94 लाख और कर्नाटक से 28.82 लाख रुपए की एडवांस बुकिंग दर्ज की गई है। इसके अलावा, 'सिकंदर' को 9110 स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा, जिससे इसके ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई की उम्मीद की जा रही है।
साउथ में क्लैश पर क्या बोले पृथ्वीराज?
इसी हफ्ते 27 मार्च को साउथ की बड़ी फिल्म 'एल 2- एम्पुरान' भी रिलीज हो रही है, जिसमें मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन अहम किरदार में हैं। ऐसे में दोनों फिल्मों की टक्कर चर्चा में है। इस पर पृथ्वीराज सुकुमारन ने कहा कि ‘सलमान खान देश के बड़े स्टार हैं। मैं चाहता हूं कि दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर हो। दर्शक चाहें तो 11 बजे 'एल 2- एम्पुरान' देख सकते हैं और 1 बजे 'सिकंदर'।’
ये भी पढ़ें- दक्षिण कोरिया में जंगल की आग से भारी तबाही, 18 की मौत, 27 हजार से ज्यादा लोग घर छोड़ने को मजबूर