
सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी में आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब करने के मामले पर सियासत जारी है। एक तरफ पूर्व सीएम कमलनाथ इसको लेकर लगातार भाजपा पर हमलावर बनी हुई है। वहीं दूसरी तरफ सीएम शिवराज ने पीड़ित आदिवासी युवक दशमत रावत के पांव धोकर उसकी आरती उतारी और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस दौरान सीएम ने घटना पर दुख व्यक्त किया और दशमत को सुदामा कहते हुए कहा कि, अब तुम मेरे दोस्त हो।
दशमत तुम अब मेरे दोस्त हो : CM शिवराज
सीधी पेशाब कांड पीड़ित आदिवासी युवक गुरुवार को सीएम हाउस पहुंचा। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पांव धोकर उसकी आरती उतारी। इसके साथ ही शॉल ओढ़ाकर उसका सम्मान किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि, घटना से मन द्रवित है। उन्होंने माफी भी मांगी। इसके साथ ही उन्होंने दशमत को सुदामा कहा और बोले कि दशमत तुम अब मेरे दोस्त हो।
#सीधी_पेशाब_कांड_अपडेट : पीड़ित #दशमत_रावत मुख्यमंत्री निवास पहुंचे, CM #शिवराज ने पैर धोकर किया सम्मान, घटना पर जताया दुख, बोले -मन द्रवित है , मुख्यमंत्री ने दशमत से माफी भी मांगी, देखें #VIDEO और #PHOTO @CMMadhyaPradesh #SidhiUrineCase @ChouhanShivraj @BJP4MP… pic.twitter.com/wiueTilIZ9
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 6, 2023
घर पर चला बुलडोजर, मां हुईं बेहोश
राजस्व टीम ने बुधवार सुबह से अवैध निर्माण जगह को चिन्हित कर लिया था। मौके पर एंबुलेंस को बुलाया गया। बुलडोजर से घर का अवैध भाग गिरा दिया गया। घर को गिराने की कार्रवाई के दौरान आरोपी की मां बेहोश हो गई। वहीं घरवालों का भी रो-रो कर बुरा हाल था।
प्रवेश के पिता का आरोप है कि, साजिश करने वाले 4 लाख रुपए मांग रहे थे। परिवार के लोगों पर ही फंसाने का आरोप लगाया जा रहा है। जांच अधिकारी ने बताया कि दीनदयाल साहू ने वीडियो बनाया था। इसकी कोर्ट में पेशी होगी। वीडियो बनाने और वायरल करने वाले पर भी कार्रवाई होगी। पेन ड्राइव पुलिस ने जब्त कर लिया है।
बीजेपी ने की जांच समिति गठित
इधर, भारतीय जनता पार्टी ने सीधी की घटना में जांच के लिए 4 सदस्यीय समिति का गठन किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीजेपी ने मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय समिति का गठन किय है। राज्य कोल जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल के नेतृत्व में समिति का गठन किया गया है। इस समिति में 2 बीजेपी विधायक अमर सिंह, शरद कोल, संगठन के प्रतिनिधि के तौर पर कांत देव सिंह रहेंगे। समिति जांच रिपोर्ट संगठन को देगी।
सीधी पेशाब कांड #अपडेट_ब्रेकिंग : आरोपी #प्रवेश_शुक्ला के घर पर चला बुलडोजर, इस दौरान उसकी मां हुईं बेहोश, देखें #Video @drnarottammisra @INCMP @TribalArmy #Bulldozer@SidhiCollector @MPPoliceDeptt #BJP @CMMadhyaPradesh #SidhiUrineCase #MPNews #PeoplesUpdate @KKMishraINC… pic.twitter.com/f8DT19ab8S
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 5, 2023
क्या है मामला ?
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने के एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस मामले में सीधी पुलिस ने मंगलवार देर रात आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान प्रवेश शुक्ला के तौर पर हुई है, जो भाजपा से जुड़ा बताया जाता है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 एवं 504 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
NSA की कार्रवाई के आदेश जारी
सीधी पेशाब कांड में आरोपी प्रवेश शुक्ला पर NSA की कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिया गया है। जिले के कलेक्टर साकेत मालवीय ने रीवा जेल में बंद रखने के आदेश दिए हैं।