जबलपुरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सीधी पेशाब कांड : MP के वायरल वीडियो ने मचाया देश की राजनीति में घमासान, CM के संज्ञान लेते ही BJP विधायक ने भी झाड़ लिया आरोपी से पल्ला

भोपाल/ सीधी – मंगलवार की शाम एकाएक प्रदेश से जुड़े एक वीडियो ने देश भर की राजनीति में घमासान मचा दिया। तकरीबन 10 सेकंड के इस छोटे से विजुअल में सिगरेट के कश लगाते हुए एक दबंग व्यक्ति,  एक मजबूर युवक पर पेशाब करता दिखाई दे रहा था। छानबीन में सामने आया कि ये वीडियो सीधी जिले का है और इसमें मानवता को शर्मसार करने वाले काम कर रहा शख्स प्रवेश शुक्ला है। प्रवेश कथित तौर पर स्थानीय बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि और बीजेपी का कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी है। इसके साथ ही कांग्रेस ने ये भी दावा किया कि जिस व्यक्ति के साथ प्रवेश शुक्ला यह घिनौनी हरकत कर रहा है, वह आदिवासी समाज से नाता रखने वाला एक युवक है और उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है।

CM ने दिए कार्रवाई के निर्देश

सीधी जिले के इस केस ने देश भर में तहलका मचा दिया। देश भर के राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के साथ ही व्यक्तिगत स्तर पर भी मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना की आलोचना शुरू हो गई। सभी ने सोशल मीडिया के जरिए आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई । जैसे ही दलित फोरम के साथ कांग्रेस के तमाम नेता सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए, वैसे ही प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी पर सख्त कार्रवाई के साथ ही रासुका (NSA) लगाने के निर्देश जारी कर दिए। भोपाल से ऑर्डर मिलते ही सीधी पुलिस भी हरकत में आई और उसने ताबड़तोड़ अंदाज में केवल 10 मिनट के भीतर आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ बेहारी थाने में धारा 294,504 IPC3(1) (r )(s )SC/ST Act के तहत FIR दर्ज करते हुए NSA की कार्रवाई भी शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापे मार रही है।

विधायक का इंकार, कांग्रेस ने दे दिए सबूत

इस घटना के बाद विधायक केदारनाथ शुक्ला विवादों से घिर गए। उन्होंने प्रवेश शुक्ला से पल्ला झाड़ते हुए ये तक कह दिया कि वह न तो उनका प्रतिनिधि रहा है और न ही बीजेपी का कार्यकर्ता है। शुक्ला ने बताया कि उन्हें सीएम शिवराज ने भी फोन कर प्रवेश शुक्ला के संबंध में पूछताछ की थी। हालांकि केदारनाथ का कहना है कि उन्होंने सीएम को भी वही कहा, जिसका वे दावा कर रहे हैं। हालांकि कांग्रेस के मुताबिक जिस व्यक्ति ने वीडियो रिकॉर्ड किया है, उसी ने दो दिन पहले यह वीडियो केदारनाथ शुक्ला को दिखाया था। हालांकि शुक्ला इससे भी इंकार कर रहे हैं। इधर, कांग्रेस ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद प्रवेश शुक्ला से जुडे हुए फोटो और अखबार की खबरें भी वायरल करना शुरू कर दी हैं, जिनमें केदारनाथ शुक्ला के दावे गलत साबित होते दिखाई दे रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें – संविदा कर्मियों के लिए मंगलमय हुआ मंगलवार, एक लाख कर्मचारियों को मिलेगा रेगुलर वर्कर जितना वेतन, सीएम ने दीं 10 सौगातें

संबंधित खबरें...

Back to top button