Garima Vishwakarma
26 Jan 2026
इंदौर। शहर में मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देने आए दो शातिर बदमाशों ने महज 10 मिनट के भीतर 8 जगह झपटमारी कर सनसनी फैला दी। आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए न सिर्फ चोरी की बाइक का इस्तेमाल किया, बल्कि उसकी नंबर प्लेट बदलकर फर्जी पहचान के साथ वारदातों को अंजाम दिया। हालांकि, विजय नगर पुलिस की मुस्तैदी के आगे बदमाश ज्यादा देर टिक नहीं सके और देवास भागने से पहले ही गिरफ्त में आ गए।
जानकारी के अनुसार आरोपी दूसरे शहर से इंदौर पहुंचे थे। वारदात से पहले उन्होंने एक बाइक चोरी की और उसकी नंबर प्लेट किसी दूसरी बाइक की लगा दी, ताकि पहचान छिपाई जा सके। इसके बाद शहर में लूट का सिलसिला शुरू हुआ। विजय नगर क्षेत्र में 10 मिनट के भीतर 5 मोबाइल झपटे गए, वहीं खजराना इलाके में 3 और वारदातों को अंजाम देकर आरोपी शहर की सीमा पार करने की फिराक में थे।
एक के बाद एक फरियादी, पुलिस को हुआ शक
थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि 22 जनवरी की रात कुछ ही समय के अंतराल में पांच फरियादी थाने पहुंचे और मोबाइल लूट की शिकायत दर्ज कराई। लगातार आ रही शिकायतों से पुलिस को अंदेशा हुआ कि किसी बाहरी गिरोह ने अचानक इलाके में दस्तक दी है। बिना समय गंवाए विशेष टीम गठित की गई और घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की गई।
लाल जैकेट बनी पहचान की कड़ी
सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपी लाल रंग की जैकेट पहने नजर आया, जो पुलिस के लिए अहम सुराग साबित हुआ। इसी बीच सूचना मिली कि विजय नगर के बाद खजराना में भी तीन मोबाइल लूट की घटनाएं हो चुकी हैं। इससे साफ हो गया कि आरोपी देवास की ओर भागने की योजना बना चुके हैं। पुलिस टीम ने संभावित रूट पर घेराबंदी की और देवास जिले के पानीगांव पहुंचने से पहले ही दोनों बदमाशों को दबोच लिया।
महंगा आईफोन भी लूटा था
इन्हीं वारदातों में आदर्श मेघदूत नगर स्थित अपोलो प्रीमियम बिल्डिंग निवासी अपेक्षा बारोलिया भी शिकार बनीं। वे इंदरगढ़ होटल के सामने टहल रही थीं, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनका आईफोन 16 प्रो झपट लिया और मौके से फरार हो गए। इसके अलावा संस्कार गुप्ता, विष्णु मालवीय और धर्मेंद्र कुमार से भी मोबाइल लूटे गए थे।
देवास के रहने वाले हैं आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कृष्ण मालवीय पिता रमेश मालवीय और चेतर उर्फ गोलू पिता मोहनलाल कहार के रूप में हुई है। दोनों देवास जिले के ग्राम पानीगांव, थाना कांटा फोड़ के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस के उप निरीक्षक बलवीर रघुवंशी,प्रधान आरक्षक प्रमोद शर्मा ,आरक्षक पार्थ,आरक्षक मोनू और साइबर सेल के आरक्षक प्रणीन द्वारा आरोपियों के पास से लूटे गए मोबाइल बरामद कर लिए हैं और उनसे अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ जारी है।