Shivani Gupta
27 Jan 2026
दिल्ली में 27 जनवरी 2026 को विजय चौक पर होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विशेष यातायात व्यवस्था लागू की है। इस कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कई प्रमुख सड़कों पर अस्थायी ट्रैफिक प्रतिबंध लगाए गए हैं।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक विजय चौक और उसके आसपास के इलाकों में आम लोगों के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी जाएगी। इस दौरान विजय चौक, रायसीना रोड (कृषि भवन से विजय चौक की ओर), कर्तव्य पथ (विजय चौक से रफी मार्ग क्रॉसिंग तक), दारा शिकोह रोड, कृष्णा मेनन मार्ग और सुनेहरी मस्जिद क्षेत्र से विजय चौक की ओर जाने वाले सभी रास्ते प्रभावित रहेंगे।
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इन सड़कों से गुजरने से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, ताकि जाम की स्थिति न बने और लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। यात्रियों को रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड से कमाल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड और मिंटो रोड जैसे रास्तों से आने-जाने की सलाह दी गई है।
इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से कहा है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं, समय से पहले निकलें और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें। महत्वपूर्ण चौराहों और मार्गों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जो लोगों को रास्ता बताने और ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने में मदद करेंगे।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यह भी जानकारी दी है कि रियल-टाइम ट्रैफिक अपडेट और किसी भी प्रकार की सहायता के लिए लोग दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और हेल्पलाइन नंबर 1095 या 011-25844444 पर संपर्क कर सकते हैं।