Garima Vishwakarma
26 Jan 2026
Aakash Waghmare
25 Jan 2026
राजधानी भोपाल में चल रहे इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट ने रोमांचक मोड़ ले लिया है। सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद अब फाइनल की तस्वीर साफ हो चुकी है। पीपुल्स समाचार और पब्लिक वाणी ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बना ली है।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में पीपुल्स समाचार ने दैनिक भास्कर को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दैनिक भास्कर की टीम ने निर्धारित ओवरों में 155 रन बनाए। लक्ष्य चुनौतीपूर्ण था, लेकिन पीपुल्स समाचार ने इसे बेहद आसान बना दिया।
पीपुल्स समाचार की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ दो विकेट खोकर 16.3 ओवर में 158 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम ने फाइनल का टिकट पक्का कर लिया।
पीपुल्स समाचार की जीत के असली हीरो कप्तान विवेक रहे। विवेक ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए नाबाद 101 रन की पारी खेली। उन्होंने 54 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 12 चौके और 5 लंबे छक्के जड़े। उनकी बल्लेबाजी में संयम भी था और आक्रामकता भी, जिसने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया। इतना ही नहीं उन्होंने 4 विकेट भी लिए। विवेक का साथ महेंद्र ने शानदार तरीके से निभाया। महेंद्र ने 21 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए और कप्तान के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। इससे पहले संजय शर्मा ने 6 रन और मनीष दीक्षित ने 22 गेंदों पर 21 रन का योगदान दिया।
दूसरा सेमीफाइनल बॉबेअली मैदान पर खेला गया, जहां पब्लिक वाणी और राज एक्सप्रेस की टीमें आमने-सामने थीं। इस मुकाबले में पब्लिक वाणी ने राज एक्सप्रेस को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
मैच के दौरान पब्लिक वाणी की टीम ने संतुलित प्रदर्शन किया। बल्लेबाजों ने जरूरत के मुताबिक रन बनाए और गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा। अंत में टीम ने लक्ष्य हासिल कर राज एक्सप्रेस को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
टूर्नामेंट के आयोजकों के अनुसार, फाइनल जीतने वाली टीम को एक लाख रुपए की इनामी राशि दी जाएगी। ऐसे में दोनों टीमें खिताब जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं। खिलाड़ियों में उत्साह साफ नजर आ रहा है और फाइनल से पहले प्रेक्टिस भी तेज हो गया है। फाइनल मुकाबले में यह देखना दिलचस्प होगा कि शानदार फॉर्म में चल रही पीपुल्स समाचार बाजी मारती है या पब्लिक वाणी खिताब अपने नाम करती है।
मनीष दीक्षित, विवेक साध्य, महेंद्र चतुर्वेदी, संजय शर्मा, राहुल तंवर, फराज, गुफरान, असगर, सुधीर श्रीवास्तव, शिव कुमार, पवन चौरसे।