ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : ‘अंकल’ कहने पर भड़का युवक, दोस्तों के साथ दुकानदार को पीटा, सामने आया CCTV फुटेज

भोपाल। राजधानी में एक अनोखा मामला सामने आया है। जाटखेड़ी इलाके में एक कपड़ा दुकान पर ग्राहक को “अंकल” कहना दुकानदार को भारी पड़ गया। गुस्साए युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दुकानदार की डंडे और बेल्ट से पिटाई कर दी। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। मिसरोद पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

परिवार के साथ साड़ी खरीदने आया था युवक

दरअसल, रविवार को शास्त्री फैशन शॉप के संचालक विशाल शास्त्री के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है। जहां शनिवार को एक युवक रोहित रिछारिया, अपनी पत्नी और बच्ची के साथ साड़ी खरीदने दुकान पर आया था। साड़ियों की रेंज दिखाने के दौरान जब दुकानदार ने उन्हें “अंकल” कहकर संबोधित किया, तो रोहित नाराज हो गया और थोड़ी बहस के बाद वहां से चला गया।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें…

सड़क पर डंडों, बेल्ट और पाइप से की पिटाई

कुछ देर बाद युवक अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ वापस लौटा और सभी ने मिलकर विशाल पर हमला कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि हमलावरों ने विशाल को दुकान से खींचकर बाहर निकाला और सड़क पर डंडों, बेल्ट और पाइप से उसकी पिटाई की। बीच-बचाव करने आई एक महिला पर भी हमलावरों ने हमला कर दिया।

देखें वीडियो…

अंकल बोलने पर हुआ विवाद

पीड़ित विशाल शास्त्री ने बताया कि युवक परिवार के साथ दुकान में साड़ी खरीदने आया था। यहां उसने कहा कि उसे एक हजार के रेंज तक की साड़ी दिखाओ। जब हजार रुपए तक की साड़ियां पसंद नहीं आई। उसने कहा कि ऊंची रेंज में भी दिखा दो, हमें चड्डेवाला मत समझो, अच्छी साड़ी दिखाओ। खरीद लेंगे। तभी विशाल के भाई ने ग्राहक से कह दिया कि जब इस रेंज में साड़ी नहीं लेनी थी तो साड़ी क्यों खुलवाई? तब विशाल ने ग्राहक से कहा कि अंकल आप मुझे रेंज बताओ मै आपको साड़ी दिखता हूं। अंकल बोलते ही वह नाराज हो गया और बहस करने लगा। काउंटर के पास जाकर दादागिरी करने लगा। इसके बाद वह परिवार को घर छोड़ने चला गया। फिर अपने दोस्तों के साथ वापस दुकान पर आ गया।

मिसरोद पुलिस ने दर्ज की FIR

इस मामले में मिसरोद पुलिस ने विशाल शास्त्री की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपियों की पहचान रोहित रिछारिया और माखन सिंह के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button