
मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ाबद में दो युवकों के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। जिसमें एक युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक और आरोपी अलग-अलग समुदाय के हैं। ऐसे में मामला गंभीर हो गया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनात किया गया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, अकोदिया के सलसलाई थाना क्षेत्र के खेड़ाबद गांव में बीती रात दो युवकों के बीच लेन-देन की बात को लेकर विवाद हो गया। जिसमें एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक का नाम संजय (22 वर्षीय) पिता महेश है। उसने 17 वर्षीय नाबालिग को 2500 रुपए उधार दिए थे। बुधवार रात जब संजय नाबालिग से अपने रुपए लेने के लिए गया था। तभी नाबालिग ने तलवार से संजय पर वार कर दिया।

इस दौरान संजय जान बचाने के लिए भागने लगा, लेकिन ज्यादा दूर तक नहीं भाग सका। आरोपी ने उसके सिर पर लगातार तलवार से वार किया। जिसके बाद संजय वहीं गिर गया। युवक करीब एक घंटे तक तड़पता रहा। लोग उसका वीडियो बनाते रहे। कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। आखिरकार युवक की मौत हो गई। हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें- लव जिहाद रोकने के लिए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, कही ये बात
आरोपी के घर पर चला बुलडोजर
गुरुवार को मृतक के परिजन, हिंदू संगठनों के लोग और बड़ी संख्या में नगर के लोग सड़कों पर उतर आए। उन्होंने आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। भीड़ को देखते हुए करीब दर्जन भर थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। वहीं, प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आरोपी की दुकान का अतिक्रमण हटाया। इसके साथ ही उसके घर पर बुलडोजर चला दिया। इसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए। बता दें कि मृतक संजय के पिता महेश मालवीय मजदूरी करते हैं। उनका एक ही बेटा था संजय, वह भी साथ में मजदूरी करने जाता था।
