Peoples Reporter
15 Sep 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। टेलीविजन का पॉपुलर शो बिग बॉस 19 इन दिनों खूब चर्चा में है। शो में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच बहस और झगड़े देखने को मिल रहे हैं। पहले सिर्फ बहस होती थी, लेकिन अब मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इससे शो का माहौल और गर्म हो गया है।
शो में शहनाज गिल के भाई शहबाज और कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज के बीच जमकर बहस हुई। बात इतनी बढ़ी कि दोनों एक-दूसरे पर हाथ उठाने लगे। स्थिति बिगड़ते देख बिग बॉस को खुद हस्तक्षेप करना पड़ा। दोनों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।
इस हफ्ते घर के कैप्टन बने अमाल मलिक ने कुनिका सदानंद को किचन में दखल देने से रोका। इस पर दोनों के बीच तीखी बहस हुई। अमाल ने ऊंची आवाज में कहा कि मैं आपसे बहुत तमीज से बात कर रहा हूं, आप क्यों जा रही हो किचन में जब आपकी ड्यूटी नहीं है? इसके जवाब में कुनिका ने कहा कि ये इज्जत दे रहे हैं। अमाल ने पलटकर कहा कि इज्जत देने का मतलब ये नहीं कि मैं आपका नौकर बन जाऊं। इस बहस ने घर का माहौल और बिगाड़ दिया।
शो के नियमों के मुताबिक हाथापाई करना पूरी तरह मना है। इसलिए बिग बॉस ने शहबाज और अभिषेक को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया। अब ये दोनों किसी भी समय एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट रहेंगे।
इस हफ्ते डबल एविक्शन हुआ, जिसमें नगमा मिराजकर और नतालिया शो से बाहर हो गईं। अब घर का माहौल और तनावपूर्ण हो गया है और आने वाले एपिसोड्स में नए टकराव देखने को मिल सकते हैं।