Aakash Waghmare
19 Jan 2026
Manisha Dhanwani
19 Jan 2026
Garima Vishwakarma
19 Jan 2026
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इटली में एक सार्वजनिक जगह पर उनके साथ दिनदहाड़े गंदी हरकत की गई। दावा किया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने पब्लिक प्लेस में उन्हें अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया। इस घटना को सुनकर हर कोई हैरान रह गया।
एक इंटरव्यू में जब सोहा से पूछा गया कि क्या उन्हें कभी पब्लिकली फ्लैश किया गया है, तो उन्होंने कहा कि इटली में हां… यह अक्सर होता है। लेकिन दिनदहाड़े? इसका क्या मतलब है, समझ नहीं आता। सोहा ने अपने अनुभव के बारे में बेबाकी से बात की और बताया कि यह उनके लिए बेहद डरावना था।
सोहा ने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच के बारे में भी खुलासा किया। उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं, ये प्रिविलेज, जहां आप एक इंडस्ट्री परिवार से जुड़े होते हैं, शायद इसी वजह से मैं बच गई। सबको लगा कि सैफ हैं, शर्मिला जी हैं शायद इसी वजह से। लेकिन मुझे सच में ऐसा कोई एक्सपीरियंस नहीं हुआ। इसके लिए भगवान का शुक्र है।
सोहा ने यह भी कहा कि भले ही उन्हें कुछ प्रिविलेज प्राप्त हैं, लेकिन जो लोग लोकल ट्रांसपोर्ट से रोजाना सफर करते हैं, उन्हें इस तरह की घटनाओं का सामना अक्सर करना पड़ता है।
सोहा अली खान का यह अनुभव यह याद दिलाता है कि महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान की जरूरत है। उनकी कहानी न केवल चौंकाने वाली है, बल्कि समाज में इस तरह की घटनाओं के खिलाफ सतर्क करने का एक प्रयास भी है।