Manisha Dhanwani
9 Jan 2026
Garima Vishwakarma
9 Jan 2026
Shivani Gupta
8 Jan 2026
Shivani Gupta
8 Jan 2026
Shivani Gupta
8 Jan 2026
जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा स्टारर फिल्म ‘होमबाउंड’ को दुनियाभर के बड़े फिल्म फेस्टिवल्स में खूब सराहा गया। टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और कान्स जैसे प्रेस्टिजियस इवेंट्स में फिल्म की स्क्रीनिंग हुई थी, जहां दर्शकों ने 9 मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाईं।
शनिवार को फिल्म मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया। ‘होमबाउंड’ 26 सितंबर को भारत समेत दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का नया पोस्टर इसके ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है, जिसमें टैगलाइन लिखी है – 'कोई भी एहसास आखिरी नहीं होता।'
फिल्म की इमोशनल स्टोरी और ईशान खट्टर के शानदार अभिनय की खूब तारीफ हो रही है। कई समीक्षक इसे ईशान के करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म बता रहे हैं। वहीं विशाल जेठवा का रोल भी दर्शकों को गहराई से जोड़ने वाला माना जा रहा है।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डायरेक्टर नीरज घायवान के निर्देशन और धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ‘होमबाउंड’ उत्तर भारत के एक छोटे गाँव की कहानी है। फिल्म दो बचपन के दोस्तों की जिंदगी पर आधारित है, जिनका सपना पुलिस अधिकारी बनने का है।
वे मानते हैं कि वर्दी उन्हें वह सम्मान दिलाएगी जो अब तक उन्हें नहीं मिला। लेकिन लक्ष्य के करीब पहुँचते ही चुनौतियाँ और दबाव उनकी दोस्ती और हौसले की असली परीक्षा लेने लगते हैं।