
रांझी थाना क्षेत्र में गांधी चौक के पास खुली एक शराब दुकान का शनिवार को जमकर विरोध हुआ। स्कूल के पास शराब दुकान खुलने से ग्रामीण कई दिनों से आक्रोशित थे, जिसके बाद आज ग्रामीणों के साथ स्कूली बच्चे भी ड्रेस में शराब दुकान का विरोध करने पहुंचे गए।
ग्रामीणों और दुकान कर्मचारियों में विवाद
स्कूली बच्चों को देखकर कई लोग धरने पर बैठ गए, देखते-देखते काफी भीड़ जुट गई और नारेबाजी करने लगी। इसी बीच कुछ ग्रामीणों की शराब दुकान कर्मचारियों से बहस हो गई। हालांकि, रांझी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। इसके बावजूद ग्रामीण लगातार शराब दुकान बंद करने की अपील करते रहे।
थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
इस मामले पर रांझी थाना प्रभारी सहदेव राम साहू ने पीपुल्स अपडेट को बताया कि ग्रामीणों ने शराब दुकान के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का आरोप है कि शराब दुकान से 300 मीटर पर ही मदर टेरेसा स्कूल है, इसके बावजूद यहां शराब दुकान खोल दी गई। बच्चों पर इसका गलत प्रभाव पड़ेगा। कई अभिभावक भी इस धरने में शामिल रहे।
ये भी पढ़ें – Jabalpur Central Jail में प्रहरी जूते में भरकर ले जा रहा था ऐसी चीज कि चैकिंग से बचकर भागा, अब हुआ निलंबित