People's Reporter
15 Oct 2025
People's Reporter
15 Oct 2025
भोपाल। राजधानी भोपाल में सोमवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई जब कोलार रोड स्थित साईंनाथ कॉलोनी में संस्कृति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जितेंद्र धाकड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मंगलवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 34 वर्षीय जितेंद्र धाकड़ मूल रूप से विदिशा जिले के निवासी थे। वे दमोह से प्रतिनियुक्ति पर भोपाल में संस्कृति विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के रूप में कार्यरत थे। वे साईंनाथ कॉलोनी में अकेले रह रहे थे, जबकि उनकी पत्नी छतरपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।
बताया जा रहा है कि सोमवार रात जितेंद्र धाकड़ ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जब पड़ोसियों ने उन्हें फंदे पर लटका देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके से मोबाइल फोन जब्त किया है, जिसे जांच के लिए भेजा गया है।
फिलहाल आत्महत्या के पीछे का कारण सामने नहीं आया है। पुलिस का कहना है कि पत्नी और परिजनों के बयान के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा। प्राथमिक तौर पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, और न ही किसी से कोई विवाद की जानकारी सामने आई है।
कोलार थाना पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। मोबाइल फोन, कॉल डिटेल्स, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य खंगाले जा रहे हैं। वहीं, परिवार से संपर्क कर उनके बयान दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या अधिकारी किसी मानसिक तनाव में थे या किसी पेशागत दबाव का सामना कर रहे थे।
जितेंद्र धाकड़ की आत्महत्या की खबर से सरकारी और शैक्षणिक हलकों में शोक की लहर है। एक प्रतिभाशाली और जिम्मेदार अधिकारी द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर ने सभी को चौंका दिया है। लोग घटना के पीछे के कारण को लेकर हैरान हैं और जल्द सच्चाई सामने आने की उम्मीद कर रहे हैं।