शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। यहां अवैध उत्खनन रोकने गए पटवारी को रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचल दिया। जिससे पटवारी प्रसन्न सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आरोपी ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। घटना देवलोंद थाना क्षेत्र के गोपालपुर में सोन नदी के पास हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना शहडोल जिले की देवलोंद थाना क्षेत्र के गोपालपुर सोन नदी की है। यहां शनिवार रात करीब 12 बजे ब्यौहारी तहसील के खड्डा में पदस्थ पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल तहसीलदार के आदेश पर अपने तीन अन्य साथियों के साथ रेत का अवैध खनन रोकने के लिए गए थे। जब वे गोपालपुर के सोन नदी घाट पर पहुंचे, तो वहां रेत का अवैध खनन जारी था। कई ट्रैक्टर रेत के अवैध परिवहन में लगे थे। इस दौरान पटवारी प्रसन्न सिंह ने अवैध उत्खनन परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया था। तभी रेत माफिया ने उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया और घटनास्थल से भाग निकला।
[caption id="attachment_96526" align="aligncenter" width="600"]

मृतक पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल[/caption]
रात भर घाट पर ही पड़ा रहा शव
स्थानीय लोगों के मुताबिक, खनन माफिया पटवारी को कुचलने के बाद मौके से भाग खड़ा हुआ। जिसके बाद अवैध खनन कर रहे अन्य लोग भी मौके से फरार हो गए। साथी पटवारियों द्वारा इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। वहीं शव रात भर घाट पर ही पड़ा रहा, जिसे सुबह उठाया गया।
