मध्यप्रदेश के सागर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले के बंडा थाना परिसर में एक किसान ने खुद के ऊपर केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली। फिलहाल, किसान को बंडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सागर रेफर कर दिया गया है। बता दें कि किसान द्वारा आग लगाने की ये घटना थाना परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
क्या है मामला ?
जानकारी के मुताबिक, बंडा तहसील के चौका गांव निवासी किसान शीतल कुमार रजक ने अपने खेत में सोयाबीन बोया है। जिसके लिए उसने बाजार से इल्ली मार दवा खरीदी थी। बताया जा रहा है कि जब फसल पर दवा का छिड़काव किया गया, तब दवा के प्रभाव से फसल नष्ट हो गई। जिसके बाद किसान सोमवार को शिकायत करने के लिए बंडा थाना पहुंचा। जहां पुलिस ने उसे कार्रवाई का आश्वासन देकर वापस कर दिया।
ये भी पढ़ें- सागर में टीकाकरण अधिकारी निलंबित, नर्सिंग के छात्र पर FIR; एक सिरिंज से 40 बच्चों को टीका लगाने का मामला
लेकिन, जब पुलिस ने मंगलवार तक कार्रवाई नहीं की तो उसने थाना परिसर पहुंचकर खुद पर केरोसिन छिड़क लिया और आग लगा ली। किसान के पीछे-पीछे भागी आई उसकी पत्नी और एक लड़के ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया। थाने में बैठे पुलिसकर्मी भी दौड़कर बाहर आए और आग को बुझाया।
https://twitter.com/psamachar1/status/1556944850745905152?s=20&t=Z6SDJGdjR_stCFxU_inxnw
मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें