भोपालमध्य प्रदेश

सागर में टीकाकरण अधिकारी निलंबित, नर्सिंग के छात्र पर FIR; एक सिरिंज से 40 बच्चों को टीका लगाने का मामला

मध्यप्रदेश के सागर जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आई है। जहां एक प्राइवेट स्कूल में चल रहे टीकाकरण अभियान के दौरान एक ही सिरिंज से 40 बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगा दी गई। इस मामले में कार्रवाई करते हुए सागर कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने टीकाकरण अभियान में लापरवाही बरतने पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शोभाराम रोशन को निलंबित कर दिया है।

बता दें कि प्रथम दृष्टया में सामने आया है कि जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शोभाराम रोशन ने समय-समय पर टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण नहीं किया। इसके साथ ही टीकाकरण अभियान में घोर लापरवाही बरतने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

टीकाकरण करने वाले छात्र के खिलाफ FIR दर्ज

शुरुआती जांच में स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को गोपालगंज पुलिस थाने में टीकाकरण करने वाले छात्र जितेंद्र अहिरवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। गोपालगंज TI कमल सिंह ठाकुर ने बताया कि वैक्सीनेटर जितेंद्र के खिलाफ धारा 336 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही जिला टीकाकरण अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच की अनुशंसा की गई है।

ये भी पढ़ें- दमोह में डायरिया का प्रकोप, दो लोगों की मौत; 35 से ज्यादा बीमार

ऐसे हुआ पूरे मामला का खुलासा

दरअसल, ये पूरा मामला बुधवार को सागर के जैन पब्लिक स्कूल से सामने आया है। जहां स्वास्थ्य विभाग ने स्‍कूली बच्‍चों के ल‍िए कोरोना वैक्‍सीनेशन का कैंप लगाया गया था। जिसमें विभाग ने अपने कर्मचारियों की जगह नर्सिंग छात्र की ड्यूटी लगाई थी। इस दौरान नर्सिंग थर्ड ईयर के स्टूडेंट जितेंद्र अहिरवार ने एक ही सिरिंज से चालीस बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगा दी। बता दें कि जब एक छात्रा के प‍िता की नजर पड़ी तो स्‍कूल में हंगामा हो गया। सूचना मिलते ही ज‍िला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची।

सागर में एक ही सिरिंज से 40 बच्चों को लगा दी कोरोना वैक्सीन

मुझे कॉलेज के HOD ने एक ही सिरिंज दी थी : छात्र

एक सिरिंज से 40 बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने वाले जितेंद्र से जब मीडिया ने सवाल किया तो उसने कहा कि मुझे कॉलेज के एचओडी सर कार से लेकर गए थे, उन्होंने एक ही सिरिंज दी थी। मैंने उनसे पूछा भी था कि क्या एक ही सिरिंज से बच्चों को वैक्सीन लगानी है तो उन्होंने हां कहा। ऐसे में सभी बच्चों को एक ही सिरिंज से मैंने वैक्सीन लगाई। इसमें मेरी क्या गलती है ?

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button