अंतर्राष्ट्रीय

‘रूस मेरी हत्या कराना चाहता है’- जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति का आरोप, जेलेंस्की को मारने के लिए भेजे 400 खूंखार भाड़े के हत्यारे!

रूस और युक्रेन में चल रही जंग का आज पांचवा दिन है। सुबह से ही कीव के आसपास के इलाके में रूसी हमले जारी हैं। जानकारी के मुताबिक, रूसी सैनिक पूरे बल के साथ कीव पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं अब यूक्रेन ने भी रूस के सामने घुटने नहीं टेकने की ठान ली है। इस बीच दावा किया गया है कि, रूस, यूक्रेन के राष्ट्रपति की हत्या की फिराक में है।

कीव में 400 रूसी आतंकी मौजूद

इस बीच ब्रिटिश अखबार द टाइम्स के हवाले से खबर आई है कि, राजधानी कीव में 400 रूसी आतंकी मौजूद हैं और वो यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की हत्या करने के लिए भेजे गए हैं। ये भाड़े के लड़ाके क्रेमलिन के आदेश पर कीव में घुसे हैं और किसी भी कीमत पर राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की हत्या करना चाहते हैं, ताकि कीव में रूस समर्थित सरकार बैठाई जा सके।

ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War 5th Day LIVE : जंग के बीच 30 फीसदी गिरी रूस की करेंसी, पुतिन का साथ देने बेलारूस भी यूक्रेन में भेजेगा सैनिक

जेलेंस्की की सरकार को नष्ट करने का मिशन

खबरों के अनुसार वैगनर ग्रुप, राष्ट्रपति पुतिन के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक द्वारा संचालित एक निजी मिलिशिया है। पांच सप्ताह पहले अफ्रीका से भाड़े के इन सैनिकों ने रुपए पैसे के लालच में जेलेंस्की की सरकार को नष्ट करने के मिशन पर उड़ान भरी थी। इनके मिशन की जानकारी यूक्रेन की सरकार को शनिवार की सुबह मिली है। इसके बाद यूक्रेन सरकार ने राष्ट्रपति की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। इस मिशन की जानकारी मिलते ही यूक्रेन की सरकार ने राजधानी 36 घंटे का हार्ड कर्फ्यू लगा दिया गया है और नागरिकों से कहा गया है कि अगर कोई भी इस दौरान बाहर दिखा तो उसे गोली मारी जा सकती है।

ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War : यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने का मिशन तेज, मोदी सरकार भेजेगी 4 मंत्री

जेलेंस्की पर नजर रख रहा ग्रुप

कहा जा रहा है कि यह ग्रुप जेलेंस्की और उनके साथियों के फोन ट्रैक कर रहा है और हर वक्त उनकी लोकेशन पर नजर रख रहा है। रिपोर्ट में एक दूसरे सूत्र के हवाले से कहा गया है कि इस हफ्ते पुतिन जेलेंस्की के साथ शांति वार्ता करने वाले हैं इसीलिए फिलहाल उन्हें ‘रुकने’ के लिए कहा गया है। लेकिन कथित रूप से उन्हें बताया गया है कि रूसी राष्ट्रपति समझौता करने के इच्छुक नहीं हैं।

ये भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 800 पॉइंट्स गिरा; निफ्टी भी फिसला

अमेरिका ने दिया था ये ऑफर

इन आशंकाओं के बीच जब अमेरिका ने उन्हें देश से निकलने का ऑफर दिया तो उन्होंने इसे ठुकरा दिया। जेलेंस्की ने कहा कि हमें युद्ध में लड़ने के लिए हथियार चाहिए, भागने के लिए सवारी नहीं।

संबंधित खबरें...

Back to top button