Naresh Bhagoria
5 Nov 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को तेज बारिश के बाद बोर्ड ऑफिस चौराहे के पास सड़क का एक हिस्सा अचानक धंस गया। इस हादसे ने नगर निगम की कार्यप्रणाली और सड़क निर्माण में गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। गनीमत रही कि घटना के समय कोई वाहन गड्ढे के पास नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
बारिश के चलते बोर्ड ऑफिस चौराहा, जो शहर के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक है, वहां सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया। करीब 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया है। जानकारी के अनुसार, इसी हिस्से के नीचे से पुरानी सीवेज लाइन गुजरती है, जिसके रिसाव या टूटने की वजह से जमीन की पकड़ कमजोर हो गई और सड़क धंस गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार और घटिया सामग्री की वजह से यह हालात बने हैं।
घटना के तुरंत बाद नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गड्ढे को बैरिकेडिंग कर घेरा और ट्रैफिक डायवर्ट किया। चूंकि बोर्ड ऑफिस चौराहा व्यस्त ट्रैफिक वाला क्षेत्र है, इसलिए इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
गनीमत रही कि हादसे के वक्त कोई वाहन या पैदल यात्री गड्ढे के पास नहीं था, वरना जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था।
घटना के बाद कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बारेलिया ने सड़क पर धंसने को लेकर सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने गड्ढे के पास धरने पर बैठकर प्रदर्शन किया और कहा- भोपाल ही नहीं, पूरे मध्यप्रदेश की सड़कों का यही हाल है। करोड़ों रुपए खर्च होते हैं लेकिन सड़कों की हालत बरसात में सामने आ जाती है। यह भ्रष्टाचार और लापरवाही का नतीजा है।