Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
ग्वालियर। गोला का मंदिर थाना क्षेत्र स्थित प्रीतम विहार कॉलोनी में सोमवार को हुए कीटनाशक गैस रिसाव हादसे में अब तक दो मासूमों की मौत हो चुकी है। मंगलवार सुबह 13 वर्षीय क्षमा शर्मा ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। इससे पहले सोमवार को उसके 4 वर्षीय भाई वैभव की मौत हुई थी। माता-पिता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और उन्हें न्यू जेएएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसा सल्फास से बने कीटनाशक के जहरीली गैस में बदल जाने से हुआ, जो पूरे घर में फैल गई थी।
जानकारी के अनुसार, मकान मालिक श्रीकृष्ण यादव ने अपने घर के पोर्च में रखे गेहूं को घुन से बचाने के लिए सल्फास से बने कीटनाशक का छिड़काव किया था। छिड़काव के बाद दरवाजे बंद कर पूरे परिवार ने सोने का निर्णय लिया। इसी दौरान, कीटनाशक की जहरीली गैस ग्राउंड फ्लोर पर किराए से रहने वाले सत्येंद्र शर्मा के घर में फैल गई। कुछ ही देर में पूरा परिवार बेहोश हो गया।
सोमवार दोपहर मकान मालिक श्रीकृष्ण जब नीचे आया, तो पूरे घर में बदबू फैली हुई थी। उसने देखा कि किरायेदार सत्येंद्र शर्मा (51), पत्नी रजनी, बेटी क्षमा और बेटा वैभव सभी अचेत पड़े हैं। पड़ोसियों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने वैभव को मृत घोषित कर दिया। क्षमा को गंभीर हालत में रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार सुबह उसने भी दम तोड़ दिया। मकान मालिक घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है।
अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान क्षमा की हालत सबसे नाजुक थी। वह बार-बार आंखें खोलकर अपने माता-पिता और भाई के बारे में पूछती थी। डॉक्टरों ने बताया कि देर रात करीब 1 बजे से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और सुबह करीब 4 बजे उसने अंतिम सांस ली।
मृतक परिवार भिंड जिले के मालनपुर टूडीला गांव का रहने वाला है। पिता सत्येंद्र शर्मा ग्वालियर के महाराजपुरा इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में काम करते हैं। रिश्तेदारों ने बताया कि सत्येंद्र और उनकी पत्नी की दो बेटियों की बचपन में ही मौत हो गई थी, जबकि बड़ी बेटियां भारती और दीपा की शादी हो चुकी है।
छोटी बेटी क्षमा और चार वर्षीय बेटा वैभव ही उनके साथ रहते थे। परिवार ने बताया कि पांच बेटियों के बाद मन्नत से वैभव का जन्म हुआ था, लेकिन अब दोनों बच्चे इस हादसे में चले गए।
पुलिस ने मौके से कीटनाशक की बोतलें जब्त कर ली हैं और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया है। मकान मालिक श्रीकृष्ण यादव हादसे के बाद से लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सल्फास से बनी जहरीली गैस को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।