Naresh Bhagoria
20 Jan 2026
भोपाल। शहर सरकार यानी नगर निगम के इतिहास में पहली बार किसी कर्मचारी को उसके रिटायरमेंट के दिन एक घंटे का डिप्टी कमिश्नर बनाकर कभी न भूलने वाली विदाई दी गई। दरअसल गुरुवार को ट्रेसर पद से अवध नारायण पांडे रिटायर हुए।
विदाई कार्यक्रम में अधिकारी उन्हें विदाई दे रहे थे, तभी जीएडी के डिप्टी कमिश्नर चंचलेश गिरहरे उन्हें अपने केबिन में ले गए और उन्हें अपनी कुर्सी पर बिठाकर एक दिन का डिप्टी कमिश्नर बनाया। बाकायदा उन्होंने पांडे को डिप्टी कमिश्नर का प्रभार दिया और काम भी कराया। साथ ही नौकरी के आखिरी दिन के कामकाज का अनुभव भी लिखवाया। इधर, आयुक्त की पहल पर अब रिटायर होने वाले हर कर्मचारी को इसी तरह से सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद अवध नारायण पांडे की आंखें नम हो गईं। साथ ही निगम के दूसरे अधिकारी-कर्मचारियों ने भी चंचलेश गिरहरे की तारीफ की।
अपने रिटायरमेंट वाले दिन एक घंटे का डिप्टी कमिश्नर बने अवध नारायण पांडे ने अपने अनुभव साझा किए और एक नोटशीट भी लिखी। निगम की सेवा से सेवानिवृत्त होने वालों में उपायुक्त सीबी मिश्रा, ट्रेसर अवधनारायण पांडे, अलीम समद, मो.आरिफ, सलमान उद्दीन, बाला प्रसाद शर्मा, महेशचंद्र, नुसरतजहां, आशाबाई, रेखा श्रीवास्तव शामिल रहीं। इस मौके पर सेवा निवृत्त अधिकारी समिति के अध्यक्ष एस. नजीर अहमद के अलावा डॉ. शमीम कुरैशी, आनंद कुमार फुलवानी, राजेंद्र सक्सेना, राम सिंह राठौर, संपतराव पवार, हसन तैयब, अब्दुल रकीब, एमएम रघुवंशी, जगदीश कोचर, राजेंद्र यादव सहित निगम के अन्य कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
उपायुक्त चंचलेश गिरहरे ने बताया कि यह पहला मौका नहीं है जब उन्होंने किसी कर्मचारी को रिटायरमेंट वाले दिन इस तरह से सम्मानित किया है। वह जिस महकमे और पद पर रहे, अपने मातहत कर्मचारियों को अपने पद पर लाकर सम्मानित