जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

Umaria News : बाघिन का रेस्क्यू, धमोखर बफर जोन के गांवों और खेतों में था मूवमेंट, सुरक्षित स्थान पर छोड़ा

उमरिया। उमरिया बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर बफर जोन से एक बाघिन का रेस्क्यू किया गया है। इसको लेकर नजदीक गांव वासियों में दहशत का माहौल था। बाघिन का मूवमेंट खेतों में होने से वहां के किसान अपनी सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित थे। साथ ही कृषि संबंधी कार्यों में भी बाधा हो रही थी। बाघिन वहां के मवेशियों का शिकार भी कर चुकी थी। अब रेस्क्यू के बाद लोग दहशत से बाहर आ गए हैं।

कई दिनों से खौफ के साए में थे लोग

उमरिया जिले के बड़वाह गांव के निवासी कई दिनों से दहशत में जी रहे थे। दहशत की वजह थी जंगल से गांव की तरफ आई एक बाघिन। इससे स्थानीय लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि बाघिन कई बार मवेशियों के बाड़े पर हमला कर पालतू पशुओं का शिकार भी कर चुकी थी। बाघिन का मूवमेंट हमेशा बड़वाह गांव के रिहायशी इलाके में बना रहता था।

https://x.com/psamachar1/status/1822541456503947615

टीआर प्रबंधन की टीम ने किया रेस्क्यू

धमोखर बफर जोन में बीटीआर प्रबंधन की टीम ने बाघिन का रेस्क्यू कर लिया है। टाइग्रेस रेस्क्यू अभियान में उपसंचालक पीके वर्मा, वन्य प्राणी चिकित्सक नितिन गुप्ता, संजय गांधी टाइगर रिजर्व से पहुंचे डॉ. अभय सेंगर के अलावा एसडीओ बीएस उप्पल, धमोखर आरओ वीके श्रीवास्तव, आरओ अर्पित मैराल समेत रेस्क्यू टीम मौजूद रही। बताया जा रहा है कि बाघिन का रेस्क्यू कर स्वस्थ्य परीक्षण के बाद जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है। इस खबर से वहां के बाशिंदों ने राहत की सांस ली।

ये भी पढ़ें- GUNA NEWS : प्लेन क्रैश, दोनों पायलट घायल, गुना एयरस्ट्रिप पर हुआ हादसा

संबंधित खबरें...

Back to top button