
स्पोर्ट्स डेस्क। 2025 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की ट्रॉफी जीतने के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इतिहास रच दिया। लंबे समय से ट्रॉफी का इंतजार कर रही यह टीम न सिर्फ चैंपियन बनी, बल्कि ब्रांड वैल्यू के मामले में पांच-पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को भी पछाड़कर सबसे वैल्यूएबल टीम बन गई है।
आईपीएल की कुल वैल्यू में 12.9% की बढ़ोतरी
वैश्विक निवेश सलाहकार कंपनी हुलिहान लोकी की रिपोर्ट के अनुसार, IPL की कुल बिजनेस वैल्यू 2025 में 18.5 बिलियन डॉलर (लगभग 1.56 लाख करोड़ रुपए) तक पहुंच गई है। यह 2024 की तुलना में 12.9% की बढ़ोतरी को दर्शाता है। वहीं, खुद लीग की ब्रांड वैल्यू भी 13.8% बढ़कर 3.9 बिलियन डॉलर (करीब 33 हजार करोड़ रुपए) हो गई है।
इस ग्रोथ का प्रमुख कारण इस साल की उच्च एडवर्टाइजिंग इनकम, रिकॉर्ड व्यूअरशिप और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी को माना जा रहा है। IPL अब सिर्फ भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में सबसे आकर्षक क्रिकेट लीग बन चुका है।
RCB ने पहली ट्रॉफी जीतकर रचा इतिहास
RCB की ब्रांड वैल्यू 2025 में 227 मिलियन डॉलर (लगभग 1,946 करोड़ रुपए) से बढ़कर 269 मिलियन डॉलर (करीब 2,307 करोड़ रुपए) हो गई। यह पहली बार है जब बेंगलुरु की टीम ब्रांड वैल्यू के मामले में पहले स्थान पर आई है।
मुंबई इंडियंस की ब्रांड वैल्यू इस समय 242 मिलियन डॉलर (2,075 करोड़ रुपए) और चेन्नई सुपर किंग्स की 235 मिलियन डॉलर (2,015 करोड़ रुपए) है, जो अब RCB से पीछे हैं।
पंजाब किंग्स की ब्रांड ग्रोथ सबसे तेज
IPL 2025 के फाइनल तक पहुंचने वाली पंजाब किंग्स (PBKS) ने इस साल सबसे ज्यादा ब्रांड ग्रोथ दर्ज की। टीम की ब्रांड वैल्यू में 39.6% का इजाफा हुआ और यह अब 141 मिलियन डॉलर (लगभग 1,208 करोड़ रुपए) हो गई है।
इस जबरदस्त उछाल के पीछे कई कारण टीम का प्रदर्शन, ऑक्शन में आक्रामकता, बड़े खिलाड़ी और सोशल मीडिया व डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भारी फैन एंगेजमेंट।
स्पॉन्सरशिप और विज्ञापन से बंपर कमाई
2025 के सीजन में IPL ने स्पॉन्सरशिप और विज्ञापनों के जरिए रिकॉर्ड कमाई की। लीग को कुल 600 मिलियन डॉलर (करीब 5,000 करोड़ रुपए) की आय हुई, जो कि पिछले साल की तुलना में 50% ज्यादा है।
BCCI ने इस साल My11Circle, एंजल वन, रूपे और CEAT जैसे ब्रांड्स को एसोसिएट स्पॉन्सर बनाकर लगभग 1,485 करोड़ रुपए जुटाए। टाटा ग्रुप ने भी अपनी टाइटल स्पॉन्सरशिप को 2028 तक के लिए 2,500 करोड़ रुपए में रिन्यू किया।
फाइनल मैच ने व्यूअरशिप का रिकॉर्ड तोड़ा
3 जून 2025 को खेले गए फाइनल मुकाबले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स ने व्यूअरशिप के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस मैच को 67.8 करोड़ लोगों ने देखा, जो अब तक किसी भी T20 क्रिकेट मैच के लिए विश्व रिकॉर्ड है।
यह आंकड़ा फरवरी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए बहुप्रतीक्षित मुकाबले की व्यूअरशिप (60 करोड़) से भी अधिक था। इससे साफ है कि IPL अब केवल एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं, बल्कि एक ग्लोबल स्पोर्ट्स इवेंट बन चुका है।
ओलिंपिक में क्रिकेट की वापसी से बढ़ेगी ब्रांड वैल्यू
IPL की अंतरराष्ट्रीय अपील लगातार बढ़ रही है। पंजाब किंग्स जैसी फ्रेंचाइजी अब कैरेबियन प्रीमियर लीग जैसी विदेशी लीग्स में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं।
साथ ही, डिजिटल एंगेजमेंट, ई-कॉमर्स मर्चेंडाइजिंग और मल्टी-प्लेटफॉर्म स्ट्रैटेजीज के चलते इन टीमों का ब्रांड मजबूत होता जा रहा है। आने वाले वर्षों में जब क्रिकेट ओलिंपिक में शामिल होगा, तो IPL जैसी लीग्स की ब्रांड वैल्यू और ज्यादा बढ़ेगी।