Hemant Nagle
12 Sep 2025
विजय सिंह गौर
भोपाल/दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजगढ़ जिले के पास स्थित ब्यावरा से कामरान कुरैशी को आईएसआईएस से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। स्पेशल सेल की टीम सिविल ड्रेस में पहुंची और आरोपी को सुबह-सुबह गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम उसे लेकर दिल्ली चली गई। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 4 राज्यों से 5 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें राजगढ़ के ब्यावरा के पास से कामरान कुरैशी, रांची का अशहर दानिश उर्फ अशरार कुरैशी (23), मुंबई के आफताब कुरैशी और सूफियान अबूबकर, तेलंगाना के मोहम्मद हुजैफा है। इनको दिल्ली कोर्ट में पेश किए जाने पर दो आतंकियों को आगे की पूछताछ के लिए रिमांड मिल गई है।
इस मामले में विभिन्न राज्यों से गिरफ्तार किए गए सभी लोगों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है। इनलोगों ने गजवा लीडर के नाम से आईडी बना रखी थी। इसके बॉस का पोस्ट सीईओ था। स्पेशल सेल ने बताया है कि ये लोग हथियार जुटा रहे थे। साथ ही लोगों का अपने से जोड़ने का काम कर रहे थे। वहीं, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम सुबह साढ़े पांच बजे राजगढ़ पहुंच गई थी। ब्यावरा स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम तीन गाड़ियों में आई थी। आरोपी के घर से कई सामाग्री भी बरामद हुआ है। साथ ही पिता के फोन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि इन आतंकियों ने गजवा-ए-हिंद वाला जिहाद और टागेर्टेड किलिंग्स की योजना बनाई थी। इनको पाकिस्तान में बैठे एक आका ने सोशल मीडिया के जरिए कट्टरपंथी बनाया था। इस माड्यूल का खुलासा दल्ली में हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास से आफताब और सूफियान को पकड़ने के बाद हुआ था, जोकि मेवात के एक व्यक्ति से हथियार लेने आए थे। आरोपियों को 'गजवा-ए-हिंद' के विचार को फैलाने और हिंसक गतिविधियां शुरू करने के लिए निर्देश दिए जा रहे थे। इस मॉड्यूल का नेतृत्व दानिश कर रहा था, जो बाकी सदस्यों के साथ तालमेल करके पाकिसतानी आका के निर्देश पर काम करता था।