Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
इंदौर। राजा रघुवंशी मर्डर केस में शिलांग पुलिस को इंदौर में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सोनम रघुवंशी की पिस्टल ओल्ड पलासिया स्थित इंडस्ट्रीज हाउस के पीछे एक नाले से बरामद की है। यह पिस्टल एक सफेद थैली में मिली, जो सोनम के बैग में रखी हुई थी। इसके साथ ही बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स के घर के बाहर खड़ी कार से करीब 1 लाख रुपए भी जब्त किए गए हैं।
शिलांग पुलिस ने बिल्डर लोकेंद्र तोमर, कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स और चौकीदार बलवीर अहिरवार को इंदौर क्राइम ब्रांच थाने लाकर आमने-सामने बैठाकर पूछताछ शुरू कर दी है। इन तीनों को पहले ही ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया था।
पुलिस की अगली बड़ी प्राथमिकता सोनम का लैपटॉप है, जिसकी तलाश में मंगलवार को टीम महालक्ष्मी नगर की उस बिल्डिंग में पहुंची, जहां सोनम ठहरी थी। पुलिस को संदेह है कि इस लैपटॉप में हवाला कारोबार और अन्य संदिग्ध गतिविधियों के रिकॉर्ड हो सकते हैं। सूत्रों की मानें तो शिलोम ने इसे डिजिटल सबूत मानते हुए कहीं फेंक दिया था। पुलिस अभी इसे बरामद करने की कोशिश कर रही है।
पुलिस को ऐसे इनपुट मिले हैं जिससे हत्या के पीछे तांत्रिक गतिविधियों की आशंका गहराई है। इसी वजह से शिलांग पुलिस फिलहाल इंदौर में ही रुककर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, हत्या के बाद सोनम शिलांग से लौटकर लोकेंद्र तोमर की बिल्डिंग के एक फ्लैट में 30 मई से 7 जून तक रुकी थी। यह बिल्डिंग शिलोम जेम्स ने चार महीने पहले किराए पर ली थी। यहां बलवीर अहिरवार चौकीदार और कारपेंटर का काम करता था।