ताजा खबरराष्ट्रीय

महाकुंभ पर पीएम मोदी के बयान पर राहुल गांधी का पलटवार, बोले- जान गंवाने वाले लोगों का प्रधानमंत्री ने जिक्र तक नहीं किया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसद में महाकुंभ-2025 की सफलता को लेकर अपने विचार रखे। उन्होंने इसे भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक शक्ति का भव्य आयोजन बताया। हालांकि, उनके इस बयान के तुरंत बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उन पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने महाकुंभ के दौरान जान गंवाने वाले लोगों का जिक्र तक नहीं किया और उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दी। साथ ही,  उन्होंने यह भी कहा कि पीएम को युवाओं की बेरोजगारी पर भी बोलना चाहिए था।

पीएम मोदी ने महाकुंभ की सफलता को बताया सबका प्रयास

पीएम मोदी ने लोकसभा में महाकुंभ-2025 पर अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन जनता जनार्दन की श्रद्धा से प्रेरित था और पूरे विश्व ने इसके माध्यम से भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए। उन्होंने महाकुंभ की सफलता को सबका प्रयास का साक्षात उदाहरण बताया और इसके सफल आयोजन में योगदान देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “गंगा को धरती पर लाने के लिए एक भगीरथ प्रयास हुआ था, वैसा ही महाकुंभ के सफल आयोजन में भी दिखाई दिया। यह आयोजन हमारी राष्ट्रीय चेतना के जागरण का प्रतीक बना।”

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ हमारी परंपरा, संस्कृति और इतिहास का हिस्सा है, लेकिन उन्हें इस बात की शिकायत है कि पीएम मोदी ने महाकुंभ के दौरान जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्रद्धांजलि तक नहीं दी। राहुल गांधी ने संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “कुंभ में कई लोगों की जान गई, लेकिन प्रधानमंत्री ने उनके बारे में कुछ नहीं कहा। हमें उनसे शिकायत है कि उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि तक नहीं दी।”

कुंभ में जाने वाले युवाओं को रोजगार भी चाहिए

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर बेरोजगारी के मुद्दे पर चुप्पी साधने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “महाकुंभ में जाने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं में बड़ी संख्या में युवा भी शामिल होते हैं। लेकिन ये युवा सिर्फ आस्था के लिए ही नहीं, बल्कि अपने भविष्य के लिए भी उम्मीद रखते हैं। प्रधानमंत्री को इस मौके पर युवाओं के रोजगार को लेकर भी बात करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।”

विपक्ष को नहीं मिला बोलने का मौका

राहुल गांधी ने संसद की कार्यवाही को लेकर भी नाराजगी जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि महाकुंभ पर प्रधानमंत्री का बयान अचानक आया और विपक्ष को इस पर अपनी बात रखने का मौका ही नहीं मिला। उन्होंने कहा, “यह कैसा न्यू इंडिया है जहां सिर्फ सरकार की बातें सुनी जाती हैं, लेकिन विपक्ष को अपनी राय रखने का हक नहीं दिया जाता?”

ये भी पढ़ें- महाकुंभ के रूप में दुनिया ने देखा भारत का विराट स्वरूप… संसद में बोले पीएम मोदी

संबंधित खबरें...

Back to top button