
टेक्सास। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता तीन दिनों की यात्रा पर अमेरिका गए हुए हैं। वे रविवार को टेक्सास के डलास पहुंचे, जहां उन्होंने 9 सितंबर (भारतीय समयानुसार) को दो कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान राहुल ने यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास में छात्रों से बातचीत की। वहीं टेक्सास में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चीफ सैम पित्रोदा ने इंडियन डायसपोरा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि, पूरा सदन तालियों और ठहाकों से गूंज उठा।
सैम पित्रोदा ने क्यों कहा राहुल पप्पू नहीं हैं
टेक्सास में सैम पित्रोदा द्वारा राहुल गांधी को लेकर दिया गया बयान चर्चा में बना हुआ है। हालांकि, इस बार वजह उनका कोई गलत बयान नहीं, बल्कि राहुल गांधी को लेकर की गई उनकी तारीफ है। कार्यक्रम में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने कहा- राहुल गांधी का एजेंडा कुछ बड़े मुद्दों पर बात करने का है। उनका विजन बीजेपी से बिल्कुल अलग है, जो करोड़ों रुपए खर्च करके प्रचार करती है। मैं आपको बता दूं कि राहुल गांधी पप्पू नहीं है, वे पढ़े-लिखे हैं और किसी भी मुद्दे पर गहरी सोच रखने वाले स्ट्रैटेजिस्ट हैं।
उन्होंने कहा कि भारत को जुमले की नहीं बल्कि मॉर्डन सोच और युवा नेताओं की जरूरत है। कभी-कभी उन्हें समझना इतना आसान नहीं होता। राहुल गांधी सबको साथ लेकर चलने में यकीन रखते हैं।
बता दें कि, सैम पित्रोदा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन हैं। वह विदेशों में कांग्रेस का पक्ष रखते हैं। वहीं भाजपा अक्सर राहुल गांधी को पप्पू कहकर मजाक बनाती रही है।
राहुल ने अमेरिका में क्या कहा
राहुल गांधी ने यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के स्टूडेंट से भारत की राजनीति, इकोनॉमी, भारत जोड़ो यात्रा समेत कई मुद्दों पर बातें की। उन्होंने कहा- पूरे विश्व में रोजगार की दिक्कत नहीं है। वेस्ट में रोजगार की दिक्कत है। भारत में भी है, लेकिन चीन में नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमने प्रोडक्शन पर ध्यान नहीं दिया। भारत में सब कुछ मेड इन चाइना है। चीन ने प्रोडक्शन पर ध्यान दिया है, इसलिए वहां रोजगार की दिक्कतें नहीं हैं। सिर्फ यही नहीं राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर जाकर भारत सरकार की भी जमकर आलोचना की है।
राहुल गांधी ने कहा, भारत के संविधान में भाषा, धर्म, परंपरा और जाति हर किसी के सम्मान की बात की गई है। संविधान आधुनिक भारत की बुनियाद है। चुनाव के दौरान मैंने देखा कि लोग स्पष्ट तौर पर समझ रहे थे कि बीजेपी हमारी परंपरा, भाषा, राज्य और इतिहास पर हमला कर रही है।
गिरिराज सिंह बोले- राहुल पर देशद्रोह का केस हो दर्ज
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा टेक्सास में दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “भारत की तारीफ करने के बजाय राहुल गांधी भारत के बाहर जाकर भारत को ही गाली दे रहे हैं, चीन की तारीफ कर रहे हैं। लगता है कि वे चीन के पैसों पर ही पल रहे हैं तभी वे बाहर जाकर चीन का प्रचार कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाना चाहिए जो भारत के बाहर जाकर भारत की निंदा करते हैं और दुश्मन देशों की तारीफ करते हैं।”