Aakash Waghmare
2 Nov 2025
बेगूसराय। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी नेता राहुल गांधी ने बेगूसराय में एक बड़ी चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि एसआईआर (SIR) द्वारा बिहार में जितने वोट काटे गए, वे सभी महागठबंधन के वोट थे। इस अवसर पर वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी, आईआईपी पार्टी के नेता आई.पी. गुप्ता और अन्य सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद रहे। बता दें, यह जनसभा सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अमिताभ भूषण के समर्थन में आयोजित की गई थी।
राहुल गांधी ने कहा हम बिहार में ऐसे विश्वविद्यालय स्थापित करेंगे जहां दुनिया भर के छात्र पढ़ने आएंगे। नालंदा विश्वविद्यालय को फिर से जीवंत किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा, हमारी सोच अलग है। हम छोटे व्यापारों को बढ़ावा देना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि आपके मोबाइल और टी-शर्ट से ‘मेड इन चाइना’ हटाकर ‘मेड इन बिहार’ लिखा जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जिस दिन जनता को यह समझ में आ जाएगा कि प्रधानमंत्री मोदी और अडानी पार्टनर हैं, उस दिन खेल खत्म हो जाएगा। इसलिए इस बार वही मत दो जो सही है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी न केवल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डरते हैं, बल्कि बड़े उद्योगपतियों अंबानी और अडानी के रिमोट कंट्रोल से भी संचालित हो रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि बड़ा सीना होना ताकत की निशानी नहीं है। महात्मा गांधी का शरीर दुबला-पतला था, लेकिन उन्होंने उस समय की सबसे बड़ी ताकत, ब्रिटिश हुकूमत, का सफलतापूर्वक मुकाबला किया।
उन्होंने आगे कहा, दूसरी ओर नरेंद्र मोदी हैं, जो 56 इंच के सीने की बातें करते हैं, लेकिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान जब ट्रंप ने फोन किया, तो उन्हें पैनिक अटैक सा महसूस हुआ। पाकिस्तान के साथ सैन्य कार्रवाई महज दो दिन में खत्म हो गई। मोदी सिर्फ ट्रंप से ही नहीं डरते, बल्कि अंबानी-अडानी के रिमोट कंट्रोल पर भी चलते हैं।