ताजा खबरराष्ट्रीय

‘पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर विषय है’, राहुल गांधी के बयान पर पीएम मोदी ने जताया विरोध; नेता प्रतिपक्ष ने संसद में दिखाई भगवान शिव की तस्वीर

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को भाजपा पर देश में हिंसा, नफरत तथा डर फैलाने का आरोप लगाया। साथ ही दावा किया कि ‘‘ये लोग हिंदू नहीं हैं क्योंकि 24 घंटे की हिंसा की बात करते हैं।” उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि हिंदू कभी हिंसा नहीं कर सकता, कभी नफरत और डर नहीं फैला सकता। इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जोरदार तरीके से विरोध जताया।

राहुल गांधी इस बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपत्ति जताते हुए यह कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना बहुत गंभीर विषय है। हालांकि, नेता प्रतिपक्ष ने प्रतिक्रिया में कहा कि वह भाजपा की बात कर रहे हैं और भाजपा, नरेंद्र मोदी जी या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पूरा हिंदू समाज नहीं है।

सदन में दिखाई भगवान शिव की तस्वीर

कांग्रेस नेता ने सदन में कई बार भगवान शिव की एक तस्वीर दिखाते हुए कहा कि वह हमें अहिंसा और निडरता का संदेश देते हैं। उन्होंने इस्लाम, ईसाई और जैन धर्म के उपदेशों की भी बात की। सदन में राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए राहुल ने कहा, ‘‘सभी धर्मों और हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा और निडरता की बात की है। वे कहते थे कि डरो मत, डराओ मत। शिवजी कहते हैं डरो मत, डराओ मत। वह अहिंसा की बात करते हैं। लेकिन जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा, नफरत और असत्य की बात करते हैं।”

https://x.com/ANI/status/1807703607317332195

हिंदू धर्म में साफ लिखा है सत्य के साथ खड़ा होना चाहिए : राहुल

इस पर सत्तापक्ष के सदस्य अपने स्थान पर खड़े होकर जोरदार तरीके से विरोध जताने लगे। राहुल ने कहा, ‘‘आप हिंदू है ही नहीं। हिंदू धर्म में साफ लिखा है सत्य के साथ खड़ा होना चाहिए, सत्य से पीछे नहीं हटना चाहिए। ये इसलिए चिल्ला रहे हैं क्योंकि तीर दिल में जाकर लगा है।” इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राहुल से कहा, ‘‘आप नेता प्रतिपक्ष हैं। इसका ध्यान रखें कि किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचे।” पीएम मोदी ने कहा, ‘‘पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना… यह बहुत गंभीर विषय है।” राहुल ने कहा, ‘‘भाजपा, नरेंद्र मोदी जी या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पूरा हिंदू समाज नहीं हैं।”

अमित शाह ने किया सिख विरोधी दंगों का जिक्र

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि खुद के हिंदू होने पर गर्व करने वाले करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नेता प्रतिपक्ष को सदन से माफी मांगनी चाहिए। शाह ने गांधी पर पलटवार करते हुए आपातकाल और 1984 के सिख विरोधी दंगों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में आतंक फैलाया था और राहुल गांधी को अहिंसा की बात नहीं करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया, आपातकाल में पूरे देश को भयभीत किया गया। आपातकाल के समय वैचारिक आतंक था।

अग्निवीर को लेकर भी कही ये बात

कांग्रेस नेता ने ‘अग्निपथ’ योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि सैनिकों में भेद पैदा कर दिया गया और ‘अग्निवीरों’ की मृत्यु पर उन्हें शहीद का दर्जा और एक आम सैनिक की तरह उनके परिवारों को पेंशन और सहायता राशि नहीं मिलती। इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आपत्ति जताई और कहा कि नेता विपक्ष सदन में गलतबयानी कर रहे हैं, जबकि सच यह है कि जान गंवाने वाले अग्निवीर के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि का प्रावधान है। राहुल गांधी ने कहा कि सेना और अग्निवीरों को सब पता है। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘अग्निपथ’ योजना सेना नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिमाग की उपज है।

राहुल कभी हिंदुओं का अपमान नहीं कर सकते : प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने सोमवार को कहा कि उनके भाई और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कभी हिंदुओं का अपमान नहीं कर सकते और उन्होंने सदन में भाजपा के नेताओं के बारे में बोला है। प्रियंका सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर राहुल गांधी के भाषण को सुनने संसद भवन पहुंची थीं।

ये भी पढ़ें- New Criminal Laws : नए कानून लागू करने पर CM डॉ. मोहन यादव का बयान, अब पट्टी बांधकर नहीं, आंख खोलकर होगा न्याय

संबंधित खबरें...

Back to top button