
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कुशाभाऊ ठाकरे सभागार और मानव संग्रहालय का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का मध्यप्रदेश से विशेष लगाव है और उनका दौरा प्रदेश के विकास के लिए ऐतिहासिक साबित होगा।
सीएम ने कहा- मध्यप्रदेश की आकर्षक निवेश नीति एवं संस्कृति और संस्कार से मेहमानों का दिल जीतने का प्रयास करेंगे। 24 एवं 25 फरवरी को प्रदेश के लिए ऐतिहासिक होगी और नया रिकॉर्ड बनाएगी।
भोपाल में रात्रि विश्राम करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी को मध्यप्रदेश पहुंचेंगे। वह बागेश्वर धाम में कार्यक्रम में भाग लेने के बाद भोपाल में रात्रि विश्राम करेंगे। 24 फरवरी को वे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रदेश के सांसदों और विधायकों से मुलाकात कर मार्गदर्शन देंगे, जिसके बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे। समिट के समापन के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली रवाना होंगे।
जीआईएस से सकारात्मक बदलाव आएगा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को सफल बनाने के लिए प्रदेश सरकार और भाजपा संगठन पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से प्रदेश के युवाओं, महिलाओं और अन्य वर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा। इस समिट का उद्देश्य मध्यप्रदेश को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाना और देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करना है। डॉ. यादव ने बताया कि जिला स्तर पर भी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित करने की योजना है, ताकि स्थानीय स्तर पर निवेश को बढ़ावा मिल सके।
निरीक्षण के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग, भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय, भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, संगठन महामंत्री हितानंद, प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी और प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
2 Comments