People's Reporter
7 Nov 2025
People's Reporter
4 Nov 2025
People's Reporter
4 Nov 2025
ऑटो डेस्क। देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) अपनी लोकप्रिय बाइक Xtreme 160R को नए अवतार में लाने की तैयारी कर रही है। लेकिन लॉन्च से पहले ही यह बाइक देशभर के डीलरशिप पर नजर आने लगी है, जिससे ऑटो बाजार में चर्चा तेज हो गई है। स्पाय तस्वीरों और शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई 2026 Hero Xtreme 160R डिजाइन और फीचर्स के मामले में पहले से ज्यादा एडवांस नजर आ रही है, हालांकि इंजन सेटअप लगभग पहले जैसा ही रखा गया है।
नए मॉडल में कंपनी ने डिजाइन और स्टाइलिंग पर खास ध्यान दिया है। सबसे बड़ा बदलाव बाइक की हेडलाइट डिजाइन में देखने को मिला है, जो अब Xtreme 250R से इंस्पायर लगती है। इसके अलावा बाइक में नई पेंट स्कीम, साइड पैनल पर आकर्षक ग्राफिक्स और सिंगल-पीस सीट दी गई है। बाइक की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं फुल-एलईडी लाइट्स और स्पोर्टी बॉडी पैनल, जिससे यह पहले से ज्यादा प्रीमियम और मॉडर्न दिखती है।
नई Xtreme 160R का सबसे बड़ा आकर्षण है इसका राइड-बाय-वायर सिस्टम (Electronic Throttle)। इस टेक्नोलॉजी की मदद से हीरो ने इस बाइक में क्रूज कंट्रोल फीचर जोड़ा है- जो आम तौर पर बड़ी और महंगी बाइक्स में मिलता है। अब राइडर्स हाईवे पर लंबी राइड्स के दौरान बिना थ्रॉटल पकड़े आराम से बाइक चला सकेंगे। हीरो इससे पहले यह तकनीक Glamour X और Xtreme 125R में दे चुकी है।
इस बार डिजिटल डिस्प्ले को भी पूरी तरह अपग्रेड किया गया है। नई बाइक में कलर LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो अब ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी सुविधाओं से लैस है। यह वही क्लस्टर है जो Xtreme 250R में इस्तेमाल किया गया था। इसके अलावा, क्रूज कंट्रोल स्विच दाईं ओर स्विचगियर में और नया नेविगेशन स्विच बाईं ओर दिया गया है।
नई Xtreme 160R (2026) में वही 163.2cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 16.6 bhp की पावर और 14.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिससे परफॉर्मेंस पहले जैसी दमदार बनी रहती है। इसके अलावा, बाइक में अब डुअल-चैनल ABS और मल्टीपल राइड मोड्स भी दिए गए हैं। टायर साइज और फ्यूल टैंक क्षमता में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है।
हालांकि, जहां फीचर्स बढ़े हैं, वहीं एक छोटा मिस भी है। नई 160R में अभी भी टाइप-A USB पोर्ट दिया गया है, जबकि 2026 Xtreme 125R और Glamour X में कंपनी ने टाइप-C पोर्ट देना शुरू कर दिया है।
ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही इस बाइक के देशभर के शोरूम में पहुंचने की खबरों ने ऑटो प्रेमियों को उत्साहित कर दिया है। डीलर्स के अनुसार, हीरो ने लॉन्च से पहले डिलीवरी भेजकर सबको सरप्राइज दिया है। अब ग्राहक भी बेसब्री से इसके कीमत और लॉन्च डेट का इंतजार कर रहे हैं।
2026 Hero Xtreme 160R अपने सेगमेंट में एक टेक-फ्रेंडली, पावरफुल और मॉडर्न बाइक के रूप में उतरने जा रही है। क्रूज कंट्रोल, कलर डिस्प्ले, ब्लूटूथ और नेविगेशन फीचर्स जैसे अपडेट इसे अन्य 160cc बाइक्स से अलग पहचान देंगे। कुल मिलाकर, यह नई Xtreme 160R सिर्फ नाम में ही नहीं, बल्कि फीचर्स में भी वाकई ‘एक्सट्रीम’ साबित होने वाली है।