Mithilesh Yadav
2 Nov 2025
नई दिल्ली. भारत की अनुभवी हरफनमौला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने हाल ही में खुलासा किया कि विपरीत परिस्थितियों में उन्हें अपने बाएं हाथ पर बने हनुमानजी के टैटू से शक्ति और प्रेरणा मिलती है। एक कार्यक्रम के दौरान दीप्ति शर्मा ने कहा कि मैचों के दौरान जब समझ नहीं आता कि क्या करूं, तो हनुमानजी को याद कर सकारात्मक सोच पाती हूं। दीप्ति भारत के लिए 80 वनडे में 1891 रन और 91 विकेट ले चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 72 रन बनाए, हालांकि टीम 43 रन से हार गई।
टीम की आॅलराउंडर स्नेह राणा ने एक टैटू पर विरोधी लिखा है, जिसका अर्थ है किसी मकसद से बागी। राणा ने कहा कि यह उन्हें हर मुश्किल परिस्थिति से पार पाने की प्रेरणा देता है। इसके अलावा उनके एक अन्य टैटू पर संस्कृत में तव धैर्यं तव बलम अस्ति लिखा है, जो संयम और धैर्य की याद दिलाता है। राणा ने पिंडली पर शेर और बाज के टैटू भी बनवाए हैं। उनके मुताबिक शेर साहस और नेतृत्व का प्रतीक है, जबकि बाज तेज नजर और सतर्कता का प्रतीक है।
महज 16 वर्ष की उम्र में भारतीय टीम में जगह बनाने वाली रिचा घोष ने बाएं हाथ पर बंगाल टाइगर का टैटू बनवाया है। पश्चिम बंगाल की सिलीगुड़ी निवासी रिचा ने कहा कि बंगाल टाइगर मेरे राज्य की पहचान है। भारतीय टीम में चयन होने के बाद मैंने इसे स्थायी रूप से बनवाया। बता दें कि रिचा घोष का टैटू महिला प्रीमियर लीग के दौरान भी चर्चा में रहा था।