Mithilesh Yadav
29 Sep 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी के प्रधानमंत्री एक्सीलेंस हमीदिया कॉलेज में एक बड़ा हादसा सोमवार को होते-होते टल गया। कॉलेज के जर्जर भवन के गलियारे का एक हिस्सा टूटकर तालाब में गिर गया। हादसे के समय वहां कोई मौजूद नहीं था।
बता दें कि, यह गलियारा कॉलेज के स्टाफ, कॉमर्स स्टूडेंट्स और प्रधानाचार्य के लिए प्रमुख आवाजाही का रास्ता था। इसके पास ही ग्राउंड फ्लोर पर एकाउंट्स डिपार्टमेंट, कंप्यूटर लैब और प्रिंसिपल रूम जैसे महत्वपूर्ण कक्ष हैं। जबकि ऊपरी मंजिल पर पांच कक्षाएं लगती हैं। हादसे के बाद अब ऊपरी क्लासों में भी कक्षाएं लगाना संभव नहीं होगा।
प्रधानाचार्य अनिल सेवानी ने बताया कि उन्होंने जर्जर भवन की मरम्मत के लिए पहले भी कई बार पत्र लिखे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कॉलेज को प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज का दर्जा मिलने के बावजूद जरूरी निर्माण कार्य पूरे नहीं हो पाए हैं। जिसका लाभ छात्रों को नहीं मिल पा रहा है। वहीं, प्रधानाचार्य अनिल सेवानी हादसे ठीक 10 मिनट पहले ही उसी रास्ते से गुजरे थे।