
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो चुका है। इसी बीच विधानसभा सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के हल लेकर पहुंचने और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हलमा महोत्सव में हेलिकॉप्टर से गैती लेकर उतरने पर मध्य प्रदेश की सियासत गरमा गई। कांग्रेस और बीजेपी के विधायकों एक-दूसरे पर हमलावर है और विरोध जता रहे हैं।
#भोपाल : सीएम #शिवराज_सिंह_चौहान झाबुआ के #हलमा_महोत्सव में गैती लेकर पहुंचे थे। इस पर #कांग्रेस विधायक @mrkamleshwar ने तंज कसा। उन्होंने कहा- मुख्यमंत्री जी को हेलिकॉप्टर में धारदार हथियार लेकर जाने की अनुमति किसने दी…@ChouhanShivraj #MPVidhanSabhaBudgetSession2023 pic.twitter.com/Q5a56WNCEb
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 27, 2023
सरकार ने कब अनुमति मांगी : कमलेश्वर पटेल
मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र पहुंचे कांग्रेस विधायक कमलेश्वर पटेल ने सीएम शिवराज पर जमकर हमला बोला। सीएम शिवराज सिंह चौहान के हलमा महोत्सव में गैती लेकर पहुंचने इस पर विधायक पटेल ने तंज कसा। उन्होंने कहा- मुख्यमंत्री जी को हेलिकॉप्टर में धारदार हथियार लेकर जाने की अनुमति किसने दी… सिविल एविएशन एक्ट के तहत किसी भी व्यक्त को धारदार हथियार लेकर हवाई जहाज और हेलिकॉप्टर सफर करने की अनुमति नहीं है। क्या सिंधिया जी ने अनुमति दी थी? अगर दी थी तो दे… और सरकार ने कब अनुमति मांगी थी। ये सब नाटक करने के लिए किया है।
#जीतू_पटवारी अलग-थलग पड़े हुए हैं। #डॉ_गोविंद_सिंह और #कमलनाथ जी उन्हें लिफ्ट नहीं दे रही हैं, इसलिए वे हल लेकर पहुंचे थे : प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री #विश्वास_कैलाश_सारंग@VishvasSarang @jitupatwari @OfficeOfKNath@GovindSinghDr #MPVidhanSabhaBudgetSession @BJP4MP @INCMP pic.twitter.com/MvM0hr3zt8
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 27, 2023
कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है : मंत्री सारंग
सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी विधानसभा में हल लेकर पहुंचे। इस पर पलटवार करते हुए प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि जीतू पटवारी अलग-थलग पड़े हुए हैं। ये केवल नाटक नौटंकी हैं। क्योंकि, डॉ. गोविंद सिंह और कमलनाथ जी उन्हें लिफ्ट नहीं दे रही हैं, इसलिए वे हल लेकर पहुंचे थे। जीतू पटवारी को बड़ा नेता बनना हैं। शिवराज जी किसान का हित कर रहे हैं इसलिए कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है।
#MPBudgetSession2023 : हल लेकर #विधानसभा पहुंचे #जीतू_पटवारी, #पुलिस के रोकने पर किया हंगामा। कहा- जब सीएम #शिवराज हेलीकॉप्टर पर हल लेकर जा सकते हैं, तो मैं विधानसभा में क्यों नहीं ला सकता।#MPAssammbly @jitupatwari @INCMP @OfficeOfKNath @ChouhanShivraj @BJP4MP #MPBudget2023 pic.twitter.com/kzPASGX7GM
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 27, 2023
विधानसभा हल लेकर पहुंचे जीतू पटवारी
जीतू पटवारी सोमवार को विधानसभा हल लेकर पहुंचे। पुलिस के रोकने पर उन्होंने हंगामा करते हुए कहा कि, जब सीएम शिवराज सिंह जी गैंती लेकर हेलिकॉप्टर में चल सकते हैं, तो क्या हम किसानों का प्रतीक हल लेकर विधानसभा में नहीं आ सकते। हल लेकर जाने के पीछे का मकसद पूछे जाने पर कहा कि, सीएम के किसानों की आय दोगुनी करने के वादे का क्या हुआ? एमएसपी बढ़ाने के वादे का क्या हुआ? गेहूं की MSP 3000 रुपए प्रति क्विंटल की जानी चाहिए। उन्होंने हल अंदर ना ले जाने पर इसे गांधी प्रतिमा के पास रख दिया।
#झाबुआ : जिले के #हाथीपांवा में परमार्थ की परंपरा "#हलमा_उत्सव" में गैती चलाकर सीएम #शिवराज ने श्रमदान किया। कहा- गैती सृजन का प्रतीक है। गैती चलाकर अद्भुत आनंद की अनुभूति हुई।#MPNews #PeoplesUpdate @OfficeofSSC @ChouhanShivraj #Jhabua pic.twitter.com/iETGwj5iLM
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 26, 2023
हेलिकॉप्टर से गैती लेकर नीचे उतरे सीएम
दरअसल, झाबुआ जिले में हाथीपावा की पहाड़ी पर आयोजित हलमा महोत्सव में श्रमदान करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गैती लेकर पहुंचे। वे हेलिकॉप्टर से गैती लेकर नीचे उतरे। इस दौरान उन्होंने कहा- हमला अद्भुत परंपरा है। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों के साथ श्रमदान किया। साथ ही सीएम ने करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।
ये भी पढ़ें: MP Budget Session 2023: विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, पहली बार पेपरलेस पेश होगा बजट