Naresh Bhagoria
7 Jan 2026
Aakash Waghmare
6 Jan 2026
स्पोर्ट्स डेस्क। विमेंस प्रीमियर लीग का चौथा सीजन आज से शुरू होने जा रहा है। ओपनिंग मुकाबले में हरमनप्रीत की मुंबई और स्मृति मंधानी के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगी। मुकाबला नवी मुंबई के डी.वाई पाटिल स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। चौथे संस्करण में कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही है।
शुक्रवार से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे। यह मैच 2 अलग-अलग वेन्यू पर होंगे। जिनमें मुंबई का डी. वाई. पाटिल स्टेडियम और गुजरात के वडोदरा में टीमें आमने-सामने होंगी। शुरुआती मैच में पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भिड़ेंगी। गत साल मुंबई ने खिताबी मुकाबलें में मैग लेनिंग की दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से हराकर अपनी दूसरी ट्रॉफी जीतने में सपल रही।
विमेंस प्रीमियर लीग के 6 मैच भारत की मेंस टीम से क्लैश होंगे। इनमें कैप्टन शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैच शामिल है। जबकि दूसरी ओर अंडर-19 टीम के 4 मैच विमेंस लीग से क्लैश होंगे। बता दें गिल की अगुवाई में भारत को कीवियों के खिलाफ 5 वन-डे और तीन मैचों की वन-डे सीरीज खेलनी है।
भारतीय टीम के यह मुकाबलें 11 जरवरी से शुरू होंगे, वहीं विमेंस टीम के कुछ मैच 11 और 14 फरवरी तक खेले जाएंगे। वहीं भारत की युवा ब्रिगेड 15 फरवरी से अंडर-19 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है। ऐसे में 4 मैच यहां भी क्लैश होगे।
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के मौजूदा सीजन में इस बार दर्शकों को डबल रोमांच देखने को मिलेगा। टूर्नामेंट में कुल 2 डबल हेडर रखे गए हैं, यानी एक ही दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला डबल हेडर 10 जनवरी, जबकि दूसरा 17 जनवरी को होगा।
WPL 2026 के प्लेऑफ मुकाबले 3 फरवरी से शुरू होंगे। इस दिन वडोदरा में शाम 7:30 बजे से एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। एलिमिनेटर जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी।
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को खेला जाएगा। यह मैच भी वडोदरा में ही आयोजित होगा और इसकी शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी।
WPL के सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा। मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध रहेगी। WPL 2026 में रात के सभी मुकाबले शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे, जबकि टॉस शाम 7 बजे होगा। डबल हेडर वाले दिन पहला मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। टूर्नामेंट से जुड़ी हर पल की ताजा अपडेट के लिए आप दैनिक भास्कर ऐप को फॉलो कर सकते हैं।