
छतरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे के पहले दिन रविवार को छतरपुर पहुंचे। उन्होंने बागेश्वर धाम में बालाजी की पूजा-अर्चना की और वहां बन रहे कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया। यह अस्पताल बाबा बागेश्वर धाम ट्रस्ट द्वारा 218 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। इस अस्पताल का एक वार्ड प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत माता हीराबा के नाम पर रखा जाएगा। इस अवसर पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा, “हमारे मंदिर केवल पूजा के केंद्र नहीं रहे, बल्कि सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं। हमारे ऋषियों ने हमें आयुर्वेद और योग का विज्ञान दिया, जिसका परचम आज पूरी दुनिया में लहरा रहा है। बागेश्वर धाम अब आस्था के साथ आरोग्य का भी केंद्र बनने जा रहा है।”
मंदिर से मेडिकल तक, आस्था और आरोग्य का संगम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारे मंदिर न केवल पूजा के केंद्र रहे हैं, बल्कि सामाजिक चेतना के भी आधार रहे हैं। हमारे ऋषियों ने हमें आयुर्वेद और योग का विज्ञान दिया, जिसकी धूम आज पूरी दुनिया में है। हमारी मान्यता है कि परहित से बड़ा कोई धर्म नहीं है।”
“आजकल महाकुंभ की चर्चा हर ओर है। यह अब अपने चरम की ओर बढ़ रहा है। अब तक करोड़ों लोग वहाँ पहुँच चुके हैं और आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इस बार बालाजी का बुलावा आया है। आस्था का यह केंद्र अब आरोग्य का केंद्र बनने जा रहा है। हाल ही में यहाँ बागेश्वर धाम मेडिकल साइंस सेंटर का भूमिपूजन हुआ। यह 10 एकड़ में बनेगा और पहले चरण में 100 बेड की सुविधा होगी। इस कार्य के लिए धीरेंद्र शास्त्री को बधाई देता हूँ और बुंदेलखंड के लोगों को शुभकामनाएँ देता हूँ।
मैंने ‘सबका साथ, सबका विकास’ को सरकार का संकल्प बनाया है। सबके इलाज और सबको स्वास्थ्य देने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम हर स्तर पर काम कर रहे हैं। 2014 से पहले गरीब बीमारी से जितना नहीं डरता था, उससे कहीं ज्यादा इलाज के खर्च से डरता था।”
प्रधानमंत्री मोदी ने बुंदेलखंड के लोगों को इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए बधाई दी और धीरेंद्र शास्त्री के प्रयासों की सराहना की। इस मेडिकल साइंस सेंटर को 10 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जाएगा और पहले चरण में 100 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
भोपाल में भाजपा नेताओं से मुलाकात
छतरपुर में कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी भोपाल के लिए रवाना हुए। वहां उन्होंने भाजपा सांसदों, विधायकों और शीर्ष पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस संगठनात्मक बैठक में मध्य प्रदेश में आगामी चुनावी रणनीति और पार्टी की मजबूती को लेकर चर्चा की गई। यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री भोपाल के राजभवन में रात्रि विश्राम कर रहे हैं।
वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे। इस दो दिवसीय सम्मेलन में देश-विदेश के निवेशक भाग लेंगे और मध्य प्रदेश में निवेश के नए अवसरों पर चर्चा होगी।
असम और बिहार का दौरा भी करेंगे पीएम मोदी
मध्य प्रदेश दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम और बिहार भी जाएंगे। इन दौरों के दौरान वे कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
ये भी पढ़ें- IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान महामुकाबला, सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार, इंडिया को जिताने के लिए नेटिजंस कर रहे कई जतन
One Comment