ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

PM मोदी देंगे दतिया और सतना को हवाई उड़ान की सौगात, 31 मई को करेंगे नए एयरपोर्ट्स का वर्चुअल लोकार्पण

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को मध्य प्रदेश के दो प्रमुख धार्मिक और औद्योगिक शहरों दतिया और सतना को ऐतिहासिक हवाई सुविधा की सौगात देंगे। वे भोपाल से वर्चुअली इन नव-निर्मित एयरपोर्ट्स का लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित रहेंगे।

दतिया : अब हवाई रास्ते से मां पीतांबरा के दर्शन होंगे आसान

प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां पीतांबरा की नगरी दतिया में 60 करोड़ रुपए की लागत से बना नया एयरपोर्ट 124 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां 1.81 किलोमीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा रनवे तैयार किया गया है, जहां प्रारंभिक चरण में 19 सीटर एयरक्राफ्ट की लैंडिंग संभव होगी। इस एयरपोर्ट में 50 कारों के लिए पार्किंग की सुविधा, दो चेक-इन काउंटर, और फ्लाई बिग एयरलाइंस की सप्ताह में चार दिन उड़ानें संचालित होंगी। एयरपोर्ट के निर्माण से तीर्थयात्रियों को मां पीतांबरा पीठ के दर्शन में आसानी होगी, साथ ही क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को नई रफ्तार मिलेगी।

सतना: विंध्य की औद्योगिक राजधानी को मिला आधुनिक एयरपोर्ट

विंध्य क्षेत्र की औद्योगिक राजधानी सतना में 37 करोड़ रुपए की लागत से पुराने हवाई पट्टी को आधुनिक एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया गया है। यहां 1200 मीटर लंबा रनवे, 750 वर्गमीटर का टर्मिनल, और दो विमानों की पार्किंग क्षमता है। एयरपोर्ट पर ATC टावर, फायर स्टेशन, VIP लाउंज, दिव्यांगों और बच्चों के लिए विशेष सुविधाएं, साथ ही सुरक्षा के सभी आधुनिक इंतजाम किए गए हैं। यह सुविधा सतना, मैहर और चित्रकूट जैसे धार्मिक और औद्योगिक क्षेत्रों को देश के अन्य हिस्सों से सीधे जोड़ने का कार्य करेगी।

धार्मिक और आर्थिक विकास को मिलेगी नई उड़ान

दतिया और सतना दोनों ही शहर धार्मिक, सामाजिक और औद्योगिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इन हवाई अड्डों के शुभारंभ से तीर्थयात्रा के साथ-साथ औद्योगिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी। यह कदम प्रधानमंत्री मोदी के “गति शक्ति मिशन” और विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की सोच का मजबूत उदाहरण माना जा रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button