Hemant Nagle
4 Dec 2025
इंदौर। भंवरकुआ चौराहे पर बुधवार देर रात प्रेम-प्रसंग और पारिवारिक विवाद की आड़ में चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात ने इलाके को दहला दिया। पत्नी और बच्चों से मिलने पहुंचे युवक पर दो आरोपियों ने बर्बरतापूर्वक हमला कर दिया। अचानक हुई अफरातफरी से चौराहे पर कुछ देर के लिए जाम जैसी स्थिति बन गई। भीड़ ने मौके पर एक आरोपी को धर-दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। महावार नगर निवासी हिमांशु चौहान के अनुसार वह 420 के एक मामले में जेल में बंद था और हाल ही में रिहा होकर घर लौटा था, लेकिन घर पहुंचते ही उसे पत्नी और बच्चे गायब मिले। दो दिनों तक तलाश करने के बाद उसे पता चला कि उसकी पत्नी मुस्तकीम पठान नाम के युवक के साथ रह रही है।
“तेरी बीवी-बच्चे अब मेरे हैं” — आरोपी का खतरनाक दावा
हिमांशु ने बताया कि जब उसने पत्नी से बात करने की कोशिश की तो फोन मुस्तकीम ने उठाया और धमकाते हुए कहा— “मैंने तेरी बीवी से निकाह कर लिया है, तेरे बच्चे अब मेरे हैं… इन्हें भूल जा।” हिमांशु ने कम से कम पत्नी और बच्चों को एक बार देखने की गुज़ारिश की, लेकिन आरोपी लगातार टालता रहा। बुधवार देर रात मुस्तकीम ने खुद हिमांशु को फोन कर भंवरकुआ चौराहे पर बुलाया। करीब 11 बजे वह एक साथी के साथ पहुंचा और हिमांशु को जबरन गाड़ी में बैठाकर आजाद नगर ले जाने का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर दोनों हमलावरों ने उस पर टूट पड़े और चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चाकूबाज़ी के तुरंत बाद हिमांशु लहूलुहान हालत में सड़क पर चीखता हुआ मदद मांगता रहा।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दबोचा — आरोपी की पिटाई कर पुलिस को सौंपा
हिमांशु की चीख सुनकर आसपास मौजूद लोग और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर दौड़ पड़े। भीड़ ने आरोपी मुस्तकीम पठान को पकड़कर जमकर धुनाई की, जबकि उसका साथी जान बचाकर भागने में सफल हो गया। कार्यकर्ताओं ने मुस्तकीम को भंवरकुआ पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय स्रोतों का दावा है कि मुस्तकीम पर एमडी ड्रग्स की तस्करी, बिक्री और कई गंभीर अपराधों के केस पहले से दर्ज हैं। पुलिस उसके पुराने रिकॉर्ड की गहराई से जांच कर रही है।
घटना की जानकारी फैलते ही विहिप-बजरंग दल रामेश्वरम जिला के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। भंवरकुआ पुलिस ने मुस्तकीम पठान को हिरासत में लेकर केस दर्ज कर लिया है। उसके फरार साथी की तलाश के लिए टीमें लगा दी गई हैं। साथ ही, पूरी घटना, हमले की साजिश और आरोपी के आपराधिक कनेक्शनों की भी जांच जारी है।