Naresh Bhagoria
25 Jan 2026
Naresh Bhagoria
25 Jan 2026
Garima Vishwakarma
25 Jan 2026
Hemant Nagle
25 Jan 2026
जानकारी देते हुए डीसीपी आनंद कलादगि ने बताया कि ‘एक-डेढ़ घंटे पहले हमें सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया कि नंदलालपुरा में स्थित किन्नरों के डेरे में कुछ हंगामा हो रहा है। जिसके बाद एक पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। वहां पर पता चला कि कुछ किन्नरों ने अज्ञात वस्तु का सेवन कर लिया है, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई है। जिसके बाद एंबुलेंस बुलाते हुए कुल 24 किन्नरों को हमने एमवाय अस्पताल पहुंचाया।
अधिकारी ने आगे कहा, 'अभी उनका इलाज चल रहा है, और सभी खतरे से बाहर हैं। हालांकि फिलहाल कोई बात करने की स्थिति में नहीं है, जैसे ही उनकी तबीयत में थोड़ा सुधार होगा, उनका बयान लिया जाएगा।' वहीं इस कदम को उठाने की वजह के बारे पूछने पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस बात का खुलासा भी तभी हो पाएगा जब वह बोलने की स्थिति में आएंगे। इसके बाद उनका बयान लिया जाएगा और तभी वजह का खुलासा हो पाएगा।
एमवाय अस्पताल डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, '24 मरीजों को फिनाइल पीने की वजह से भर्ती किया गया है, जिनमें से दो को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने ज्यादा मात्रा में फिनाइल पिया है। उनको आईसीयू में शिफ्ट किया गया है, बाकी लोगों को अन्य अलग-अलग वार्ड में शिफ्ट किया गया है। विशेषज्ञों की टीम उनकी देखभाल कर रही है, सभी की हालत स्थिर है, उम्मीद है कि सभी ठीक हो जाएंगे।'
बता दें कि किन्नरों के दोनों गुटों के बीच बीते कई दिनों से विवाद चल रहा है। इस दौरान दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लगातार आरोप लगा रहे हैं। इस बीच हिंदू और मुस्लिम किन्नरों के बीच धर्मपरिवर्तन को लेकर भी विवाद होना बताया जा रहा है।