ताजा खबरराष्ट्रीय

एक ने की पद्म भूषण मेडल की चोरी… बेचने गए तीन, 5 लोग गिरफ्तार; सुनार ने यूं बातों में फंसाकर पुलिस को दी जानकारी, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पदक पद्म भूषण की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पंजाब यूनिवर्सिटी के पूर्व वीसी जीसी चटर्जी के पद्म भूषण मेडल की चोरी के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह सभी चोर मेडल बेचने के लिए सुनार की दुकान पर गए थे तभी सुनार की सूझबूझ ने उन्हें पुलिस के हत्थे चढ़ा दिया।

केयरटेकर ने की पद्म भूषण मेडल की चोरी

दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि साकेत स्थित डीडीए फ्लैट में रहने वाले समरेश चटर्जी का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता था इसलिए उन्होंने अपने यहां एक मेडिकल असिस्टेंट 33 वर्षीय श्रवण कुमार को केयरटेकर के रूप में रखा हुआ था। समरेश चटर्जी के दादा जीसी चटर्जी जो कि पंजाब यूनिवर्सिटी, राजस्थान यूनिवर्सिटी के वीसी रहे चुके हैं उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। इस मेडल की देखभाल समरेश चटर्जी ही किया करते थे।

केयरटेकर ने बनाया चोरी का प्लान

पुलिस ने आगे बताया कि एक दिन श्रवण कुमार ने मौका पाते ही पद्म भूषण को चुरा लिया और अपने तीन सहयोगियों हरि सिंह, रिंकी देवी और वेद प्रकाश को बैचने के लिए दे दिया। 27 फरवरी को ये तीनों पद्म भूषण मेडल को लेकर पास के ही ज्वैलर दिलीप के पास जा पहुंचे। जहां उन्होंने मेडल बेचने की बात की।

ज्वैलर ने पुलिस को दी जानकारी

मेडल पर पद्म भूषण लिखा हुआ था, जिसके बाद ज्वैलर दिलीप ने मेडल को खरीदने से मना कर दिया। इसके बाद तुरंत उसने अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए साइड में जाकर कालिंदी कुंज पुलिस स्टेशन में फोन लगा दिया और उन्हें इस बारे में जानकारी दी। हालांकि इसी दौरान तीनों दुकान छोड़कर किसी और ज्वैलर के पास चले गए।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़े गए आरोपी

आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के लिए सरिता विहार के पुलिस उपायुक्त की देखरेख में कालिंदी कुंज के थाना प्रभारी और अन्य कर्मियों ने एक स्पेशल टीम बनाई। इस मामले में इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज देखे गए और उसी के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने गिरफ्तार किए 5 लोग

आरोपियों की पहचान श्रवण कुमार (33), हरि सिंह (45), रिंकी देवी (40), वेद प्रकाश (39) और प्रशांत बिस्वास (49) के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी मदनपुर खादर के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, बिस्वास एक सुनार हैं जिसने कथित तौर पर पदक खरीदा था।
पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए इन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके साथ पदक भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इस पदक के दोनों तरफ दो सुनहरे उभार थे।

ये भी पढ़ें – जज साहब! मेरे 2 से ज्यादा बच्चे… राजस्थान सरकार नहीं दे रही नौकरी, अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट का जवाब कर देगा आपको हैरान

संबंधित खबरें...

Back to top button