
भोपाल/इंदौर/ग्वालियर/जबलपुर। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने बड़ा जवाब देते हुए मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात करीब डेढ़ बजे पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। यह कार्रवाई भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई, जिसमें बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद जैसे आतंकी गढ़ों को निशाना बनाया गया। भारत के इस साहसिक कदम पर देशभर में खुशी की लहर है, वहीं मध्यप्रदेश के शहरों में जश्न और देशभक्ति का जबरदस्त माहौल नजर आया।
भोपाल : तिरंगा लहराया, आतिशबाजी और नारेबाजी से गूंजा शहर
राजधानी भोपाल में जैसे ही एयर स्ट्राइक की खबर आई, लोगों ने लिंक रोड नंबर दो और रोशनपुरा चौराहे पर एकत्र होकर आतिशबाजी की। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाए। हाथों में तिरंगा थामे लोग देश के जवानों की जय-जयकार कर रहे थे। पूरे माहौल में गर्व और उत्साह देखा गया।
उज्जैन: बाबा महाकाल को चढ़ाया तिरंगा और सिंदूर
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। पंडा-पुजारियों और श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल को तिरंगा और सिंदूर अर्पित किया और देश के जवानों के लिए आशीर्वाद मांगा। मंदिर परिसर में मिठाई बांटी गई और लोगों ने कहा कि यह कार्रवाई आतंकियों और उनके संरक्षकों के लिए करारा जवाब है। सांसद अनिल फिरोजिया के आवास पर भी मिठाई वितरण और नृत्य का आयोजन किया गया।
इंदौर: साधु-संतों का शंखनाद, 56 दुकान पर बंटीं मिठाइयां
इंदौर के रीगल चौराहे पर साधु-संतों ने शंख बजाकर एयर स्ट्राइक का समर्थन किया। लोगों ने पाकिस्तान का झंडा जलाया और आक्रोश व्यक्त किया। इंदौर की मशहूर 56 दुकान पर मिठाइयां बांटी गईं। 56 दुकान संगठन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा, यह पहली जीत है, इस जश्न में पूरा बाजार आमजन के स्वागत के लिए खुला है।
ग्वालियर: मुस्लिम समुदाय ने लहराया तिरंगा
ग्वालियर के महाराज बाड़ा क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा लहराकर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि आतंक के खिलाफ भारत का यह कदम सराहनीय है और इससे पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस कार्रवाई के लिए धन्यवाद भी दिया गया।
जबलपुर : वंदे मातरम चौक पर आतिशबाजी
जबलपुर में वंदे मातरम चौक पर हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की। साथ ही कहा कि हमारा देश शांतिप्रिय है। लेकिन जब कोई हमारे देश के नागरिकों के साथ गलत करता है तो फिर हम चुप भी नहीं बैठते हैं।
ग्वालियर एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द, सतर्कता बढ़ी
उधर, सुरक्षा को देखते हुए ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। एयरफोर्स और स्थानीय प्रशासन ने अलर्ट मोड में रहते हुए निगरानी बढ़ा दी है।