न्यू ईयर। 31 दिसंबर को जैसे ही घड़ी में रात के 12 बजेंगे, पूरी दुनिया नए साल का स्वागत करेगी। लेकिन हर देश का न्यू ईयर मनाने का अपना अलग अंदाज है। लोग कहीं न्यू ईयर पर ठंडे पानी में डुबकी लगाते हैं तो कहीं स्पेशल अंडरवियर पहनकर अपनी किस्मत चमकाते हैं। हर देश की न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की अपनी अलग मान्यताएं और परंपराएं होती हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसी अनोखी परम्पराओं के बारे में।
[caption id="attachment_100658" align="aligncenter" width="600"]

डेनमार्क में लोग पड़ोसी, दोस्त और फैमिली के दरवाजे पर पुरानी प्लेट और ग्लास फेंक कर या तोड़कर नए साल की बधाइयां देते हैं।[/caption]
डेनमार्क
डेनमार्क में लोग पड़ोसी, दोस्त और फैमिली के दरवाजे पर पुरानी प्लेट और ग्लास फेंक कर या तोड़कर नए साल की बधाइयां देते हैं। यहां के लोगों का मानना है कि ऐसा करने से आने वाला नया साल खुशियां लेकर आएगा। दरवाजे पर जितने टूटे हुए बर्तन जमा होंगे, आपके लिए ये साल उतना ही बेहतर होगा और आपके जीवन में गुड लक आएगा।
[caption id="attachment_100659" align="aligncenter" width="600"]

ब्राजील में न्यू ईयर पर स्पेशल अंडरवियर पहनने से आने वाले समय में किस्मत अच्छी रहती है।[/caption]
ब्राजील
ब्राजील में भी नए साल के सेलिब्रेशन का अंदाज बड़ा अनोखा है। ब्राजील में नए साल के स्वागत के लिए अनोखी परंपरा है। यहां लोगों का मानना है कि न्यू ईयर पर स्पेशल अंडरवियर पहनने से आने वाले समय में किस्मत अच्छी रहती है। इस दौरान लाल रंग पहना जाता है। रेड कलर का अंडरवियर प्रेम को दर्शाता करता है और येलो कलर का अंडरवियर पैसे को बयां करता है। इसके अलावा यहां लोग खास तौर पर दाल पकाकर खाते हैं।
[caption id="attachment_100660" align="aligncenter" width="600"]

नए साल के जश्न पर स्पेन में 12 बजते ही लोग अंगूरों की तरफ टूट पड़ते हैं।[/caption]
स्पेन
नए साल के जश्न पर स्पेन में 12 बजते ही लोग अंगूरों की तरफ टूट पड़ते हैं। स्पेन में न्यू ईयर की आधी रात को 12 अंगूर खाने की परंपरा है। यहां पर 12 बजने के 12 सेकंड पहले ये परंपरा चालू की जाती है। हर सेकेंड पर एक अंगूर खाना पड़ता है। ऐसा माना जाता है कि अंगूर खाने से आने वाले 12 महीने आपके लिए खुशहाली लाते हैं। स्पेन के बड़े शहरों में लोग मेन स्क्वायर पर इकट्ठा होते हैं और साथ में सब अंगूर खाते हैं।
[caption id="attachment_100661" align="aligncenter" width="600"]

अमेरिका के कई शहरों में नए साल पर सामान को अपनी खिड़कियों से बाहर फेंकते हैं।[/caption]
अमेरिका के कई शहरों में
अमेरिका के कई शहरों में नए साल को अलग अंदाज में मनाया जाता है। यहां कबाड़ में चीजें बेचने या फिर रीसेल करने की जगह लोग उस सामान को अपनी खिड़कियों से बाहर फेंकते हैं। इसके पीछे मान्यता है कि नए साल में नया सौभाग्य उन्हें हासिल हो। वहीं इंडियाना में लोग ऊंचाई से तरबूज फेंकते हैं।
[caption id="attachment_100662" align="aligncenter" width="600"]

ग्रीस में परंपरा है कि यहां प्याज का गुच्छा दरवाजे के बाहर लटकाया जाता है।[/caption]
ग्रीस
ग्रीस में परंपरा है कि यहां प्याज का गुच्छा दरवाजे के बाहर लटकाया जाता है। प्याज का गुच्छा यहां देखना आम बात है। ऐसा माना जाता है कि ये पूरे साल सौभाग्य लेकर आता है। प्याज की जड़ें बढ़ने से जीवन में वृद्धि और खुशहाली आती है।
[caption id="attachment_100663" align="aligncenter" width="600"]

नए साल की शुरुआत जापान में 108 बार घंटा बजा कर की जाती है।[/caption]
जापान
नए साल की शुरुआत जापान में 108 बार घंटा बजा कर की जाती है। बौद्ध धर्म के मुताबिक दुनिया में 108 तरह की सांसारिक इच्छाएं होती है। हर घंटी के साथ 108 तरह की सांसारिक इच्छाओं से मुक्ति मिल जाती है।
[caption id="attachment_100664" align="aligncenter" width="600"]

कोलंबिया में लोग खाली सूटकेस लेकर एक जगह से दूसरी जगह भागते हुए दिखाई देते हैं।[/caption]
कोलंबिया
यहां पर लोग नए साल पर नदी में नहाते हैं। इसके साथ ही कोलंबिया में लोग खाली सूटकेस लेकर एक जगह से दूसरी जगह भागते हुए दिखाई देते हैं। यहां के लोगों का मानना है कि ऐसा करने से उन्हें नए साल में काफी ज्यादा ट्रैवल करने को मिलेगा।
[caption id="attachment_100665" align="aligncenter" width="600"]

रोमानिया में नए साल का स्वागत करने के लिए लोग भालू जैसी पोशाक पहनकर डांस करते हैं।[/caption]
रोमानिया
रोमानिया में नए साल का स्वागत करने के लिए लोग भालू जैसी पोशाक पहनकर डांस करते हैं। यहां लोगों का मानना है कि, ऐसा करने से नए साल में बुरी आत्माओं से छुटकारा मिलता है। रोमानिया कहानियों के अनुसार भालू लोगों की रक्षा व इलाज करने तक के लिए मददगार माने जाते हैं।
[caption id="attachment_100666" align="aligncenter" width="600"]

नए साल के मौके पर चिली में कब्रिस्तान में सोकर जश्न मनाया जाता हैं।[/caption]
चिली
नए साल के मौके पर चिली में कब्रिस्तान में सोकर जश्न मनाया जाता हैं।
[caption id="attachment_100667" align="aligncenter" width="600"]

पनामा में नए साल पर बुरी आत्माओं को भगाने के लिए पुतले जलाए जाते हैं।[/caption]
पनामा
पनामा में नए साल पर बुरी आत्माओं को भगाने के लिए पुतले जलाए जाते हैं। ये पुतले पुराने साल को दर्शाते हैं और उसकी बुराइयां खत्म करने क लिए जलाए जाते हैं।
ये भी पढ़ें- बिहार में ‘गजब’ का ऑफर : महिला को प्रेग्नेंट करो और बच्चा होने पर पाओ 13 लाख का इनाम, जानें क्या है पूरा मामला…