
नर्मदापुरम। जिले के सिवनी मालवा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम रूपादेह में एक ही परिवार के तीन लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। पिता-बेटे का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। जबकि पत्नी का शव घर में फंदे पर लटका मिला है। फिलहाल, मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रेलवे ट्रैक पर मिला पिता-पुत्र का शव
जानकारी के मुताबिक, ग्राम रूपादेह निवासी संदीप लौवंशी (30) और उसके 5 साल के बेटे तक्षित लौवंशी का शव बानापुरा में रेलवे ट्रैक के पास मिला। इधर, पुलिस को सूचना मिली कि संदीप लौवंशी की पत्नी का शव घर में फंदे पर लटका मिला है। पुलिस ने पिता-बेटे के शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सिवनी मालवा सामुदायिक केंद्र भेजा है।
4 दिन पहले बड़े पापा का हुआ था निधन
पुलिस टीम युवक के निवास बानापुरा के नीचा बाजार पर पहुंची, जहां संदीप की पत्नी पूजा लौवंशी का शव घर पर में फंदे पर लटका मिला है। पुलिस ने शव को उतारा और पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। बताया जा रहा है कि 4 दिन पहले ही संदीप के बड़े पापा का गांव में निधन हुआ था। इसके बाद कल ही युवक और उसकी पत्नी सिवनी मालवा वापस आए थे।