Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

एमएस धोनी की नई पारी... क्रिकेट के बाद एक्टिंग की दुनिया में दिखाएंगे जलवा, आर माधवन संग ‘द चेज’ में करेंगे कमाल; टीजर हुआ लॉन्च

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    एंटरटेनमेंट डेस्क। टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब क्रिकेट के मैदान से फिल्मों की दुनिया में कदम रख रहे हैं। रविवार को अभिनेता आर. माधवन ने सोशल मीडिया पर एक धमाकेदार टीजर शेयर किया, जिसमें धोनी और माधवन दोनों एक्शन अवतार में नजर आए। 

    यह टीजर अचानक से फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ कि यह प्रोजेक्ट एक फिल्म है या वेबसीरीज। लेकिन इसके एक्शन-पैक दृश्य और मिस्ट्री ने सबका ध्यान खींच लिया है।

    ‘द चेज’ का टीजर हुआ आउट

    आर. माधवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘द चेज’ नामक इस नए प्रोजेक्ट का टीजर शेयर किया। वीडियो में धोनी और माधवन दोनों ब्लैक आउटफिट में, आंखों पर काले ग्लासेस पहने, हाथ में गन लिए दुश्मनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते दिख रहे हैं। 

    माधवन ने कैप्शन में लिखा- “वन मिशन। टू फाइटर्स। तैयार हो जाइए धमाकेदार चेज शुरू होने वाली है।” टीजर का अंत ‘कमिंग सून’ लिखकर किया गया, जिससे फैंस के बीच और अधिक उत्सुकता बढ़ गई है। वासन बाला इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर हैं, जिन्होंने पहले आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ भी डायरेक्ट की थी।

    [instagram-reels link="https://www.instagram.com/reel/DOSMKezCJs5/?utm_source=ig_embed&ig_rid=1cbcdd5a-5629-4dea-9d0d-bcd86c2c5064"]

    फैंस सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “क्या हमारे थाला अब हीरो बन गए?” तो दूसरे ने कहा, “मैदान पर धोनी फिनिशर थे, अब स्क्रीन पर एक्शन हीरो।” धोनी के अभिनय की यह नई दुनिया फैंस के लिए एक बड़े सरप्राइज के तौर पर सामने आई है।

    मौजूदा एक्टिंग प्रोजेक्ट और ऐतिहासिक पारी

    इससे पहले धोनी ने एक तमिल फिल्म ‘गोट’ में छोटा कैमियो किया था, लेकिन ‘द चेज’ उनके लिए पहली बार इतनी बड़ी भूमिका साबित होगी। टीजर में धोनी को टास्क फोर्स ऑफिसर के रूप में दिखाया गया है, जो कमांडो यूनिफॉर्म में दुश्मनों पर गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं। माधवन के साथ उनकी केमिस्ट्री और इंट्रोडक्शन फैंस के बीच एक नए जोश की तरह छा गया है।

    धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड नाम की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी उन्होंने और उनकी पत्नी साक्षी ने वर्ष 2022 में स्थापित की थी। पहले इस कंपनी ने एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘लेट्स गेट मैरिड’ बनाई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता नहीं मिली थी। अब यह प्रोजेक्ट उनके लिए नया चैलेंज और बड़ी उम्मीद बनकर सामने आया है।

    फिल्म या वेबसीरीज? सस्पेंस बरकरार

    टीजर में कहीं भी स्पष्ट नहीं किया गया कि यह प्रोजेक्ट फिल्म है या वेबसीरीज। निर्देशक वासन बाला और निर्माताओं ने भी फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। फैंस इस रहस्य को लेकर काफी उत्साहित हैं। पिछले अप्रैल में फिल्म निर्माता करण जौहर ने भी धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें धोनी को ‘लवर बॉय’ के रूप में दिखाया गया था।

    धोनी की इस नई पारी से साफ है कि वह अब खेल से बाहर भी लोगों का दिल जीतना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं, और ‘द चेज’ का टीजर वायरल हो चुका है। धोनी का शांत लेकिन आक्रामक अंदाज इस प्रोजेक्ट में साफ झलकता है।

    MS DhoniDhoni movieR MadhavanThe Chase movie
    Mithilesh Yadav
    By Mithilesh Yadav

    वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More

    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts