Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
भोपाल। बारिश बनी आफतमध्यप्रदेश के कई जिलों में बीते एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, मंडला, श्योपुर, सिवनी, उमरिया और छतरपुर जैसे जिलों में पानी से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मकानों से लेकर अस्पतालों तक में पानी भर गया है। वहीं, नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
मंडला में महज 9 घंटे में 2 इंच, खरगोन में डेढ़ इंच, टीकमगढ़ और उमरिया में आधा इंच बारिश रिकॉर्ड हुई। शिवपुरी जिले के अटल सागर डैम के 6 गेट खोले गए और लगभग 1500 क्यूमेक पानी छोड़ा गया। श्योपुर में बाढ़ के हालात रहे और क्वारी नदी का जलस्तर बढ़ने से रास्ते बंद हो गए। बड़ौदा क्षेत्र में दुकानों और अस्पतालों तक में पानी भर गया।
भारतीय मौसम विभाग ने 17 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जिनमें नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर मालवा, गुना, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली शामिल हैं। इन जिलों में अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में लो प्रेशर एरिया और ट्रफ लाइन के चलते लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 16 जुलाई को रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और अनूपपुर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 17 जुलाई को निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिलों में अति भारी वर्षा का अनुमान है।
श्योपुर जिले के बाड़ी क्षेत्र में पुलिया पार करते समय एक युवक पानी के बहाव में बह गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीहोर के कोलार डैम में पिकनिक मनाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। मंदसौर, रतलाम, देवास और मुरैना में 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है।