Manisha Dhanwani
20 Dec 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून अब पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। राज्य के कई हिस्सों में लगातार तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए भारी और अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान प्रदेश के अनेक जिलों में जलभराव, सड़कों पर पानी, और नदियों में उफान जैसे हालात बन सकते हैं।
3 जुलाई: 18 जिलों में भारी बारिश
4 जुलाई: कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट
5 जुलाई: सबसे ज्यादा प्रभावी रहेगा मौसम तंत्र
6 जुलाई: 48 जिलों में बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश से दो ट्रफ लाइनें गुजर रही हैं। एक मानसून ट्रफ और दूसरा साइक्लोनिक सिस्टम एक्टिव है। इसी वजह से मप्र में मानसून ने जोर पकड़ लिया है और अगले कुछ दिन यही स्थिति बनी रहेगी।
भोपाल के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। टीकमगढ़ में मकान गिर गया, हालांकि जनहानि नहीं हुई। रतलाम के केदारेश्वर मंदिर झरने में पानी उफान पर है। सड़कों पर पानी भरने से यातायात भी बाधित हो रहा है।
हालांकि मानसून इस बार एमपी में एक दिन देरी से 14 जून को पहुंचा था, लेकिन तीन दिन में ही इसने पूरे प्रदेश को कवर कर लिया। अब लगभग सभी जिलों में बारिश जारी है और जून का औसत बारिश आंकड़ा पार होने की उम्मीद है।