
भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून अब पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। राज्य के कई हिस्सों में लगातार तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए भारी और अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान प्रदेश के अनेक जिलों में जलभराव, सड़कों पर पानी, और नदियों में उफान जैसे हालात बन सकते हैं।
अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम
3 जुलाई: 18 जिलों में भारी बारिश
- 3 जुलाई को पन्ना, दमोह, मैहर और कटनी जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां अगले 24 घंटों में 8 इंच तक पानी गिर सकता है।
- श्योपुर, शिवपुरी, भिंड, गुना, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, जबलपुर, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, सीधी, मऊगंज, रीवा और सतना में भारी बारिश की संभावना है।
4 जुलाई: कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट
- अशोकनगर, विदिशा, सागर, दमोह और पन्ना में अति भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों जैसे राजगढ़, भोपाल, नर्मदापुरम, टीकमगढ़, सतना, मैहर, रीवा, सीधी आदि में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
5 जुलाई: सबसे ज्यादा प्रभावी रहेगा मौसम तंत्र
- इस दिन गुना, अशोकनगर, सीधी, राजगढ़, विदिशा, सागर, दमोह, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं, 30 से अधिक जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।
6 जुलाई: 48 जिलों में बारिश की संभावना
- विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, सिवनी, बालाघाट, डिंडोरी और अनूपपुर में ऑरेंज अलर्ट है। भोपाल, शहडोल, मंदसौर, छिंदवाड़ा, दमोह सहित अनेक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
क्यों हो रही है इतनी बारिश?
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश से दो ट्रफ लाइनें गुजर रही हैं। एक मानसून ट्रफ और दूसरा साइक्लोनिक सिस्टम एक्टिव है। इसी वजह से मप्र में मानसून ने जोर पकड़ लिया है और अगले कुछ दिन यही स्थिति बनी रहेगी।
भोपाल के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। टीकमगढ़ में मकान गिर गया, हालांकि जनहानि नहीं हुई। रतलाम के केदारेश्वर मंदिर झरने में पानी उफान पर है। सड़कों पर पानी भरने से यातायात भी बाधित हो रहा है।
देर से हुई थी मानसून की एंट्री
हालांकि मानसून इस बार एमपी में एक दिन देरी से 14 जून को पहुंचा था, लेकिन तीन दिन में ही इसने पूरे प्रदेश को कवर कर लिया। अब लगभग सभी जिलों में बारिश जारी है और जून का औसत बारिश आंकड़ा पार होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- PAK कलाकारों पर दोबारा बैन : फवाद खान से माहिरा खान तक… 24 घंटे में फिर ब्लॉक हुए पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के अकाउंट्स