Hemant Nagle
20 Dec 2025
Hemant Nagle
20 Dec 2025
Hemant Nagle
20 Dec 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश में इस समय मानसून ने जोर पकड़ लिया है। गुरुवार 26 जून को प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बालाघाट और अलीराजपुर में 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
नीमच, मंदसौर, झाबुआ, धार, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, सतना, मैहर, पन्ना, सिवनी और मंडला में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी हुआ है। 27 से 29 जून तक भी प्रदेशभर में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
भोपाल में बुधवार को एक पुरानी बिल्डिंग गिरने से युवक की मौत हो गई। वहीं टीकमगढ़ में बिजली गिरने से 16 बकरियां मारी गईं। सीहोर की सड़कों पर पानी भर गया और वाहन आधे डूब गए।
26 जून: बालाघाट, अलीराजपुर में ऑरेंज अलर्ट। 13 अन्य जिलों में भारी बारिश।
27 जून: शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, कटनी, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, सिवनी में भारी बारिश की संभावना।
28 जून: ग्वालियर, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी।
29 जून: सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, बैतूल, छिंदवाड़ा, शहडोल जैसे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट।
बुधवार को सतना में सबसे ज्यादा 2.2 इंच बारिश दर्ज हुई। खजुराहो, भोपाल, खरगोन, सीधी सहित 26 जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश के ऊपर ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जो भारी बारिश की मुख्य वजह है।
इस बार मानसून देश में तय समय से 8 दिन पहले आ गया था, लेकिन एमपी में यह 1 दिन की देरी से 14 जून को पहुंचा। मात्र 5 दिन में मानसून ने पूरे प्रदेश को कवर कर लिया। अब तक प्रदेश के सभी 55 जिलों में बारिश हो रही है।
भोपाल: 2020 में जून में 16 इंच बारिश, पिछले साल 10.9 इंच। 15 जून तक कई बार तापमान 45°C पार।
इंदौर: पिछले साल जून में 4 इंच बारिश, जून 1980 में 17 इंच बारिश का रिकॉर्ड।
ग्वालियर: जून 2019 में 47.8°C तापमान, 1962 में 28.5 इंच बारिश।
जबलपुर और उज्जैन: पिछले 10 वर्षों में जून में लगातार अच्छी बारिश का ट्रेंड रहा।