Naresh Bhagoria
6 Nov 2025
कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना बोले- यहां के कोई किसान जत्थे में नहीं जा रहे, हमारा किसान पूरी तरह संतुष्ट है, हमारा किसान उत्तर प्रदेश और हरियाणा की बातों में आने वाला नहीं है, हमारा किसान बड़ा जागरुक और समझदार है।
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा बोले- कोई भी नोटिस, जो संवैधानिक संस्थाएं हैं, उनकी कोई भी गतिविधियों में न तो दल लिप्त होता है न शासन लिप्त होता है, उनकी अपनी जानकारी, सोर्स और एक्शन होता है। न वो कुछ पूछते हैं और न हम कुछ समझते हैं। उनका अपना दायित्व है, निर्वाचन आयोग का अपना दायित्व निर्वाह करता है। आयकर विभाग अपना दायित्व निर्वाह करता है। न्याय पालिका अपना दायित्व निर्वाह करती है। सब हमसे नहीं चलते। कांग्रेस चलाती होगी। लेकिन, हमारी सरकार में सभी स्वतंत्र हैं, जिनके पास जो दायित्व हैं, वो अदा करो।
कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया बोले- जिस तरह से यह सरकार डरी हुई है, नरेंद्र मोदी जी कल झाबुआ आए, उनसे हमने मांग की; झाबुआ जिले को नर्मदा का पानी मिले, युवाओं के लिए यूनिवर्सिटी बने। लेकिन, शाम आते-आते उन्होंने आयकर का नोटिस थमा दिया। अगर वो यह सोचते हैं कि हम डर जाएंगे तो हम डरने वाले नहीं है, डटकर सामना करने वाले लोग हैं। हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। जो भी उन्होंने जवाब मांगे हैं, पूरी ताकत से देंगे। 21 तारीख को उन्होंने दिल्ली में पेश होने के लिए बोला है, हम वहां पेश होकर जो सवाल किए जाएंगे उसके जवाब भी प्रस्तुत करेंगे।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले- आयकर विभाग अगर नोटिस दे रहा है तो ठीक है, यह सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन पांच साल पहले के जवाब आज क्यों मांगे जा रहे हैं। चुनाव आ गए तो दबाव बनाने की राजनीति हो रही है। IT के माध्यम से भाजपा सरकार कांग्रेस के नेताओं को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मोदी की कोई गारंटी पूरी नहीं हो रही है। जमीन पर दिखे तब तो गारंटी पूरी होना माना जाएगा। घोषणाएं कहां पूरी हो रही है।
उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे बोले- पुराना बजट खर्च नहीं हुआ, अनुपूरक क्यों लाया जा रहा है, लेखानुदान का विरोध किया जाएगा।
कांग्रेस नेताओं को नोटिस मिलने पर बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन बोले- उन्हें नोटिस का जवाब देना चाहिए, राजनीतिक द्वेष से नोटिस नहीं दिए जाते, मुझे भी कई बार नोटिस मिले।