ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

छतरपुर : महिला ने शराब के नशे में किया हाई वोल्टेज ड्रामा, वाहन चालकों से की बदतमीजी, बोली- नशे में हूं… कोई उलझना मत

छतरपुर। जिले के पन्ना नाके के पास देर रात एक महिला ने शराब के नशे में सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। इससे नेशनल हाईवे पर यातायात बाधित हो गया। सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसे जिला अस्पताल ले जाया गया।

नशे में धुत, सड़क पर किया हंगामा

घटना 16 नवंबर की देर रात की है, जब महिला ने कलेक्टर बंगले के सामने सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। वह सड़क पर बैठकर गालियां दे रही थी और आने-जाने वाली गाड़ियों को रोक रही थी। इस दौरान वह इस कदर नशे में थी कि उसे अपने आसपास की स्थिति का भी अंदाजा नहीं था। सड़क पर महिला के इस तमाशे के कारण हाईवे पर एक घंटे तक जाम लगा रहा।

देखें वीडियो…

अस्पताल में भी जारी रहा ड्रामा

जिला अस्पताल में भी महिला ने डॉक्टरों और स्टाफ के साथ अभद्रता की। उसने अस्पताल के अंदर जमकर हंगामा किया, जिससे स्टाफ को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। महिला का ड्रामा यहीं नहीं रुका। रविवार की सुबह वह सिविल लाइन थाने पहुंच गई और वहां भी हंगामा करने लगी।

पुलिस ने की कार्रवाई

महिला के हंगामे की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला को शांत करने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मानी, तो उसे जबरन पुलिस की गाड़ी में बैठाकर जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में महिला का मेडिकल परीक्षण किया गया। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के इस व्यवहार की जांच की जा रही है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने शराब के नशे में हो रहे उत्पात और इसके प्रभाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये भी पढे़ं- शिवपुरी : शातिर बाइक चोर पकड़ाया, 9 बाइक बरामद, चोरी की बाइक खरीदने वाले दो आरोपी भी गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button