जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

सिंग्रामपुर में ‘ओपन कैबिनेट’: मदन महल पहाड़ी पर बनेगा रानी दुर्गावती संग्रहालय, दमोह में हवाई पट्टी; मोहन कैबिनेट ने दी कई फैसलों को मंजूरी

सिंग्रामपुर (दमोह)। रानी दुगार्वती की जयंती पर शनिवार को मध्य प्रदेश के दमोह जिले स्थित उनकी जन्मस्थली सिंग्रामपुर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में ओपन-एयर (खुला क्षेत्र) कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई। जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए। पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि राज्य में आगामी दशहरा कमाता अहिल्याबाई को समर्पित होगा। इसके तहत सभी मंत्री-विधायक जनप्रतिनिधि शस्त्रागारों में शस्त्र पूजन करेंगे।

रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना में मिलेंगे 3900 रुपए

मंत्री पटेल ने कहा, कैबिनेट बैठक में श्रीअन्न योजना के नाम रानी दुर्गावती के नाम पर करने का निर्णय लिया गया है। दुर्गावती के नाम पर श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना के संबंध में प्रति हेक्टेयर 3900 रुपए की अतिरिक्त राशि किसान को देने पर सहमति हुई है। इसके माध्यम से कोदो, कुटकी और रागी जैसे अन्न को प्रोत्साहन की बात है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मिलेट का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है।

तीन योजनाओं में हितग्राहियों के खातों में डाले पैसे

कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि आज सिंग्रामपुर में आयोजित समारोह के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तीन योजनाओं के हितग्राहियों के खाते में पैसा डाल रहे हैं। लाड़ली बहना 1574 करोड़, सामाजिक सुरक्षा पेंशन 332 करोड़, पीएम उज्ज्वला योजना और गैर पीएम उज्ज्वला योजना के लिए 28 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक पर ट्रांसफर कर रहे हैं।

मुख्य सचिव अनुराग जैन की पहली कैबिनेट मीटिंग

मुख्यमंत्री के साथ मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन भी सिंग्रामपुर पहुंचे। उनके द्वारा 3 अक्टूबर को ही मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव का प्रभार ग्रहण किया गया है। उसके बाद यह उनकी पहली कैबिनेट बैठक है। कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

कैबिनेट बैठक के अन्य फैसलें

  • मुख्यमंत्री ने जैन समाज के लिए एक विशेष बोर्ड के गठन का ऐलान किया। कैबिनेट ने इस बोर्ड की स्थापना को मंजूरी दी है। बोर्ड में 1 अध्यक्ष और 2 सदस्य होंगे और इसका कार्यकाल 4 वर्ष का होगा। इसमें दिगंबर और श्वेतांबर समुदायों के बीच कार्यकाल का बंटवारा किया जाएगा।
  • कैबिनेट ने किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया। किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे किसानों को आर्थिक राहत मिलेगी और उनकी कृषि गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
  • चिकित्सा शिक्षा और चिकित्सा विभाग के एकीकरण के बाद, अब नर्सिंग संस्थाएं शासकीय हो जाएंगी। इस प्रक्रिया के तहत अब तक 6 स्वशासी नर्सिंग संस्थाएं राज्य सरकार के नियंत्रण में आ जाएंगी। नर्सिंग कॉलेज में दो श्रेणियां थीं- लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग।
  • दमोह के मदन महल पहाड़ी के आसपास रानी दुर्गावती का विशाल संग्रहालय बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। संग्रहालय में ओपन थियेटर और उस समय की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इसके निर्माण के लिए एक समिति का गठन किया गया है, जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे।
  • कैबिनेट ने केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए बेरोजगारी के आंकड़ों पर भी चर्चा की। मध्य प्रदेश में बेरोजगारी दर 2.6 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत (10.2 प्रतिशत) से काफी कम है। यह राज्य के रोजगार सृजन प्रयासों की सफलता को दर्शाता है।
  • इस वर्ष का दशहरा लोकमाता अहिल्याबाई को समर्पित किया जाएगा। इस दिन सभी मंत्री अपने-अपने क्षेत्र में शस्त्रागार में पूजा करेंगे। इसके साथ ही 2 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलने वाले शक्ति अभिनंदन अभियान पर भी चर्चा हुई, जो महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए शुरू किया गया है।
  • बैठक में दमोह हवाई पट्टी के विकास पर चर्चा की गई। साथ ही प्रदेश में चल रही रीजनल इंवेस्टर मीट की प्रगति पर भी विचार विमर्श हुआ। इन पहलों का उद्देश्य राज्य में निवेश को आकर्षित करना और विकास को गति देना है।
    सीएम ने सभी मंत्रियों से यह भी कहा कि वे अपने-अपने विजन डॉक्यूमेंट के तहत एक साल में किए गए कामों को जनता के सामने रखें।

रानी दुर्गावती को पुष्प अर्पित किए

कैबिनेट बैठके से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने मंत्रिमंडल की सहयोगियों के साथ रानी दुर्गावती की मूर्ति के पास पहुंचकर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रजल्लन कर पुष्प अर्पित किए। सीएम डॉ. मोहन यादव ने हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि रानी दुर्गावती ने कुल 52 लड़ाइयां लड़ी हैं, जिनमें से 51 लड़ाई उन्होंने जीती हैं। आज उनका जन्म दिवस है इस अवसर पर हम सभी मंत्री परिषद के साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सिंग्रामपुर आए हैं।

मुख्यमंत्री के साथ पूरा मंत्रिमण्डल और उच्च प्रशासनिक अमला आज का दिन दमोह के सिंग्रामपुर में बिताएंगे। राजधानी भोपाल से बाहर मोहन कैबिनेट की यह तीसरी बैठक होगी। यह पहली बार है जब कैबिनेट की बैठक एक ओपन एरिया में हो रही है।

सिग्रामपुर में जनसभा स्थल पर वीरांगना रानी दुर्गावती की जीवनी पर कलाकारों ने दी प्रस्तुति, देखें वीडियो

मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों ने किया सीएम का स्वागत

हेलीकॉप्टर से सिग्रामपुर- गुबरा हेलीपैड पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव, मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। कैबिनेट बैठक के लिए मंत्रियों के पहुंचने का क्रम जारी है। इस दौरान प्रमुख सचिव, कमिश्नर आईजी, डीआईजी, कलेक्टर, एसपी मौजूद। देखें वीडियो

सीएम ने दी रानी दुर्गावती की जयंती पर शुभकामनाएं

कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रानी दुर्गावती की जयंती पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए एक्स पोस्ट में कहा,‘‘नारी शक्ति की परिचायिका, त्याग, वीरता एवं शौर्य की प्रतिमूर्ति महान वीरांगना रानी दुर्गावती जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन करता हूं। मातृभूमि और आत्मसम्मान की रक्षा के लिए मुगलों की राह में चट्टान की तरह खड़ी रहने वाली निर्भीक योद्धा, रानी दुर्गावती जी की गौरवगाथा अनंतकाल तक समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगी।

श्री अन्न योजना का करेंगे शुभारंभ

दरअसल, सिंग्रामपुर में रानी दुर्गावती की जयंती अवसर पर कैबिनेट की बैठक की जा रही है। इसके लिए अधिकांश मंत्री शुक्रवार को जबलपुर पहुंच गए। यहां से सुबह सिंग्रामपुर के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री प्रदेश की लाड़ली बहना योजना में पात्र हितग्राहियों के खाते में मासिक राशि ट्रांसफर करेंगे। साथ ही श्री अन्न योजना प्रोत्साहन 2024-25 का शुभारंभ किया जाएगा।

ओपन-एयर होगी कैबिनेट बैठक

सिंग्रामपुर में रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के उपलक्ष्य में सिंग्रामपुर में एक भव्य ओपन-एयर कैबिनेट बैठक होगी, जो रानी दुर्गावती के सुशासन, उनकी कार्यकुशलता और महिलाओं के सशक्तिकरण से प्रेरित है। इस बैठक का डिजाइन रानी दुर्गावती के किले की भव्यता को प्रतिबिंबित करता है, जिसमें एक किलानुमा प्रवेश द्वार और शिव मंदिर भी शामिल हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button